-  
  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। एंटीलिया में 3 जुलाई को मामेरू फंक्शन से दोनों की शादी की रस्में शुरू हुई हैं। राधिका मर्चेंट काफी अमीर फैमिली से आती हैं। आइए जानते हैं उनकी फैमिली में कौन-कौन है और उनके पिता कितने अमीर हैं। (PTI)
 -  
  राधिका मर्चेंट के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट है जो देश के बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं। वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। जो देश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है। (PTI)
 -  
  इस कंपनी के साथ ही वीरेन मर्चेंट कई और कंपनियों के डायरेक्टर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनकोर हर साल छह अरब से अधिक टैबलेट बनाती है। (@radhikamerchant_/Insta)
 -  
  वीरेन मर्चेंट एनकोर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रैक प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, साई दर्शन बिजनस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ही कई और कंपनियों के डायरेक्टर हैं। (@radhikamerchant_/Insta)
 -  
  वीरेन मर्चेंट का बिजनेस न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया में फैला है। राधिका मर्चेंट की मां शैला वीरेन मर्चेंट भी एक बिजनेस वुमन हैं जो अपने पति के बिजनेस में हाथ बटाती हैं। (@radhikamerchant_/Insta)
 -  
  एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना वीरेन और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट ने साल 2002 में की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीरेन मर्चेंट की नेट वर्थ 750 करोड़ रुपये है।
 -  
  वीरेन मर्चेंट और शैला वीरेन मर्चेंट की दो बेटियां हैं राधिका मर्चेंट और अंजली मर्चेंट। अंजली की शादी बिजनेसमैन आकाश मेहता से हुई है। (@radhikamerchant_/Insta)
 -  
  बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई में 12 जुलाई को है। दोनों की शादी में देश दुनिया के एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल होंगे। (PTI)