टी-20 से पहले धोनी के नए लुक की बात सामने आई थी और अब टीम इंडिया के उप-कप्तान चल रहे विराट कोहली के नए अवतार की बात चल रही है। उनका ये भारत-पाक के बीच होने वाले मुकाबले से पहले इन दिनों इंटरनेट पर भी उनके फैंस के बीच जमकर वायरल हो गया है। (Photo-youtube) दरअसल, विराट ने हाल ही adidas का कमर्शियल एड शूट किया है, जिसमें वे अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसके जरिए दिया गया संदेश काफी भावनात्मक है। (Photo-youtube) इसमें दिखाया गया है कि इंसान प्यार को महसूस करके और नफरत का इस्तेमाल करके कुछ भी कर सकता है। (Photo-youtube) नफरत को बिल्कुल अंदाज में इस टीवी कमर्शियल में पेश किया गया है। (Photo-youtube) विराट कोहली का यह टीवी कमर्शियल देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं। इस टीवी कमर्शियल को बुधवार को ही लॉन्च किया गया है। (Photo-youtube) -
विराट ने इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा, 'उन लोगों के लिए है, जिन्होंने मुझे साल दर साल प्यार दिया है- शुक्रिया… और उन लोगों के लिए, जिन्होंने मेरा हमेशा साथ नहीं दिया उन्हें और भी बड़ा शुक्रिया क्योंकि उनकी नफरत से मुझे मोटिवेशन मिला। (Photo-youtube)
मैं प्यार को महसूस करता रहूंगा और नफरत का इस्तेमाल करता रहूंगा।' (Photo-youtube)