-
धुलेटी, जिसे होली का दूसरा दिन कहा जाता है, गुजरात में विशेष रूप से धूमधाम से मनाई जाती है। द्रिक पंचांग के अनुसार होलिका दहन या छोटी होली 13 मार्च गुरुवार को मनाने के बाद और रंगों वाली होली यानी धुलेटी 14 मार्च शुक्रवार को खेली जा रही है। (Express photo by Bhupendra Rana)
-
इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, गुलाल उड़ाते हैं और संगीत की धुन पर झूमते हैं। इस साल वडोदरा में धुलेटी का नजारा बेहद खास रहा, जहां लोगों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ इस त्योहार का आनंद लिया। (Express photo by Bhupendra Rana)
-
रंगों से सराबोर वडोदरा
धुलेटी के दिन वडोदरा की गलियों, सड़कों और पार्कों में लोग रंगों में सराबोर नजर आए। हर तरफ गुलाल और अबीर की बौछारें देखने को मिलीं। (Express photo by Bhupendra Rana) -
ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमे लोग
इस मौके पर ढोल-नगाड़ों की आवाज पूरे माहौल में जोश और उत्साह भर रही थी। लोग समूह बनाकर ढोल की ताल पर नाचते-गाते नजर आए। (Express photo by Bhupendra Rana) -
गुलाल उड़ाकर दी बधाइयां
धुलेटी के दिन सबसे खास होता है गुलाल उड़ाना। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर इस त्योहार की बधाई देते हैं और खुशियां शेयर करते हैं। (Express photo by Bhupendra Rana) -
भाईचारे का संदेश
धुलेटी का सबसे बड़ा संदेश प्रेम और भाईचारे का होता है। इस दिन लोग हर तरह के मतभेद भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और साथ में त्योहार मनाते हैं। (Express photo by Bhupendra Rana) -
डीजे और म्यूजिक का धमाल
वडोदरा में धुलेटी के मौके पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम भी लगाए गए थे। जहां लोग बॉलीवुड और गुजराती गानों पर झूमते हुए दिखे। (Express photo by Bhupendra Rana) -
पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का संगम
यह त्योहार पारंपरिक तरीके से तो मनाया ही गया, लेकिन इसमें मॉडर्न स्टाइल का भी तड़का दिखा। कुछ जगहों पर वॉटर कलर गन्स और स्प्रे कलर्स का भी इस्तेमाल किया गया। (Express photo by Bhupendra Rana) -
परिवारों और दोस्तों का मिलन
धुलेटी के दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं, जिससे रिश्तों में और भी मिठास आ जाती है। (Express photo by Bhupendra Rana) -
अलग-अलग समाज के लोग एक साथ
वडोदरा की खासियत यह है कि यहां विभिन्न समुदायों के लोग एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं। धुलेटी भी एक ऐसा अवसर होता है, जहां सभी लोग एक रंग में रंगे नजर आते हैं। (Express photo by Bhupendra Rana) -
बच्चों की खास मस्ती
धुलेटी का सबसे ज्यादा आनंद बच्चे उठाते हैं। रंगों से खेलना, गुब्बारों में पानी भरकर फेंकना और पिचकारी चलाना बच्चों के लिए सबसे मजेदार होता है। (Express photo by Bhupendra Rana) -
विशेष आयोजनों की धूम
शहर के कई क्लब, सोसायटी और संगठनों ने धुलेटी के लिए विशेष आयोजन किए, जहां संगीत, नृत्य और खाने का भरपूर आनंद लिया गया। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मॉर्निंग वॉक क्लब के लोगों ने धुलेटी के इस त्योहार का खूब आनंद लिया। (Express photo by Bhupendra Rana) -
मिठाइयों और पकवानों का आनंद
होली और धुलेटी में रंगों के साथ स्वादिष्ट पकवानों का भी आनंद लिया जाता है। गुजिया, फाफड़ा, जलेबी और ठंडाई जैसे पारंपरिक व्यंजनों की खास मांग रही।वडोदरा की धुलेटी बनी यादगार
इस साल वडोदरा में धुलेटी का जश्न हर किसी के लिए यादगार रहा। हर उम्र के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ होली के रंगों का आनंद उठाया। (Express photo by Bhupendra Rana) -
वडोदरा की धुलेटी बनी यादगार
इस साल वडोदरा में धुलेटी का जश्न हर किसी के लिए यादगार रहा। हर उम्र के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ होली के रंगों का आनंद उठाया। (Express photo by Bhupendra Rana)
