-
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल कुछ देशों को छोड़कर लगभग पूरी दुनिया में किया जाता है। लेकिन कई ऐसे देश हैं जिन्होंने ट्विटर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने एक ट्वीट किया है जिसमें बताया है कि किन-किन देशों में ट्विटर बैन है। (pexels)
-
1- चीन (pexels)
-
2- ईरान (pexels)
-
3- म्यांमार (pexels)
-
4- उत्तर कोरिया (pexels)
-
5- रूस (pexels)
-
6- तुर्कमेनिस्तान (pexels)
-
ये देश भी ट्विटर को कर चुके हैं बैन
वहीं, मिस्र, नाइजीरिया, पाकिस्तान, तंजानिया, तुर्किये, युगांडा, यूएई, वेनेजुएला और उज़्बेकिस्तान भी ट्विटर पर बैन लगा चुके हैं। (pexels)