-

दुनिया इस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐसा रूप देख रही है जिसके किसी ने अंदाजा नहीं किया था। किसी को नहीं पता था कि अमेरिका की सत्ता में दूसरी बार आते हैं डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में खलबली मचा देंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए जिसने लगभग पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है। टैरिफ से लेकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी तक के फैसलों ने पूरी दुनिया को चौका दिया। (Photo: Donald J. Trump/Facebook)
-
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के चलते शेयर बाजार में आए दिन भूचाल आते रहता है। ट्रंप के इन फैसलों का दुनिया के कई खुलकर विरोध भी करते हैं। आइए डालते हैं ट्रंप के उन 10 बड़े फैसलों पर एक नजर जिसने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी। (Photo: Indian Express)
-
1- DOGE का गणन
ट्रंप ने सत्ता में आते ही सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) बनाया जिसकी कमान दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क के हाथों में सौंपी। DOGE के आते ही हजारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी हुई, कई विभागों का बजट कम हुआ। इससे पूरे अमेरिकी के सरकारी कर्मचारी हिल गए। (Photo: Donald J. Trump/Facebook) -
2- टैरिफ का भूचाल
सत्ता में वापसी करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड वॉर छेड़ दी। टैरिफ ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दिया। कई देशों की अर्थव्यवस्था पर गहरा चोट पहुंचा। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा उसे भारी कीमत चुकानी होगी। भारत को 500 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की धमकी दे चुके हैं। ताजा मामला फ्रांस का जिसकी शराब और वाइन पर ट्रंप ने 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। (Photo: Donald J. Trump/Facebook) -
3- इमिग्रेशन पर सख्ती
अमेरिका में इससे पहले इमिग्रेशन पर इतनी सख्ती नहीं देखी गई थी। डोनाल्ड ट्रंप की यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी। 19 गैर-यूरोपीय देशों से इमिग्रेशन पर रोग, हजारों वीजा रद्द, नए वीजा फ्रीज कर दिए गए। इसके साथ ही अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को ट्रंप ने वापस उनके देश भेजना शुरू किया। (Photo: Donald J. Trump/Facebook) किन भारतीय चीजों के भरोसे है अमेरिका? सिर्फ 5 साल में बढ़ गया 30.1 बिलियन डॉलर का निर्यात -
4- ट्रैवल पर सख्त नियम
डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कई देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में एंट्री बेहद मुश्किल कर दी। (Photo: AP) -
5- WHO से अमेरिका का बाहर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर महामारी के दौरान गलत फैसले और अमेरिका के साथ भेदभाव का हवाला देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस को इस संस्थान से अलग कर दिया। (Photo: AP) -
6- वेनेजुएला पर हमला
जनवरी 2026 की शुरुआत के साथ ही अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला करते हुए वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। (Photo: Donald J. Trump/Facebook) -
7- ग्रीनलैंड को हड़पने की कोशिश
वेनेजुएला के बाद अमेरिका के टारगेट पर अब ग्रीनलैंड है जो डेनमार्क का हिस्सा है। डोनाल्ड ट्रंप लगातार धमकी दे रहे हैं कि वो हर हाल में ग्रीनलैंड को ले लेंगे। दरअसल, ग्रीनलैंड में रेयर अर्थ मिनरल्स का भंडार है जिसके ट्रंप की नजर है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ग्रीनलैंड अगर अमेरिका के हित पूरे नहीं किए तो फरवरी में 10 फीसदी और जून में 25 फीसदी तक टैरिफ लगा देंगे। इस धमकी ने यूरोप में खलबली मचा दी है। (Photo: AP) -
8- इतने संस्थाओं को अमेरिका से बाहर
ट्रंप ने 60 से अधिक इंटरनेशनल संस्थाओं और संधियों से बाहर निकलने वाले मेमोरेंडम पर साइन किया है। अमेरिका ने हवाला दिया है कि ये संगठन अब अमेरिकी हितों के खिलाफ हैं और यूएस टैक्सपेयर्स का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। (Photo: AP) -
9- ईरान पर हमला
इजरायल और ईरान के बीच पिछले साल जून में जब जंग छिड़ी तो अमेरिका ने भी इसमें एंट्री मार ली। अमेरिका ने ईरान के तीन अहम न्यूक्लियर ठिकानों पर बी-2 बॉम्बर से हमला किया। हालांकि, ईरान ने भी इसका जवाब देते हुए कतर में अमेरिकी बेस पर हमला किया। ईरान को अमेरिका अब लगातार धमकी दे रहा है। दरअसल, वहां पर सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के साथ डोनाल्ड ट्रंप खड़े हैं। उनका कहना है कि अगर प्रदर्शन बंद नहीं हुआ तो वह ईरान पर ऐसा हमला करेंगे जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं है। हालांकि, खाड़ी देशों के बीच में आने के चलते अभी दोनों देशों के बीच टकराव थोड़े कम हुए हैं। (Photo: AP) -
10 गोल्ड कार्ड योजना
अमेरिका ने दिसंबर में गोल्ड कार्ड योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत अमेरिका में रहने और आगे चलकर नागरिकता पाने के लिए विदेशी नागरिकों और कंपनियों को 10 लाख डॉलर देने होंगे। अमेरिका ने पुराने EB-5 वीजा सिस्टम की जगह नया गोल्ड कार्ड योजना लॉन्च किया है। (Photo: AP) US पर कितने निर्भर हैं 140 करोड़ भारतीय, हर जरूरत का दूसरा सामान अमेरिकी?