-
आज के समय में दुनियाभर के बड़े शहरों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CCTV कैमरे की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है। दुनियाभर के शहरों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए CCTV कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में Comparitech द्वारा किए गए एक एनालिसिस में यह सामने आया है कि दुनिया के कई शहरों में CCTV कैमरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। (Photo Source: Pexles)
-
इस रिपोर्ट में 150 प्रमुख शहरों में CCTV कैमरों की संख्या का आकलन किया गया है, और उन शहरों का पता लगाया गया है जहां पर सबसे ज्यादा निगरानी रखी जाती है। इस लिस्ट में चीन के साथ भारत के भी कई बड़े शहर शामिल हैं, जो दुनिया के सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने वाले शहरों में से हैं। चलिए जानते हैं दुनिया के उन टॉप 10 शहरों के बारे में जहां सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। (Photo Source: Pexles)
-
चीन के अधिकांश शहर
चीन के कई प्रमुख शहरों में प्रति 1,000 लोगों पर लगभग 439 कैमरे हैं, जिससे ये शहर निगरानी के मामले में सबसे आगे हैं। (Photo Source: Pexles) -
हैदराबाद, भारत
हैदराबाद में प्रति 1,000 लोगों पर 83 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। (Photo Source: Pexles) -
इंदौर, भारत
इंदौर में प्रति 1,000 लोगों पर 60 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। (Photo Source: Pexles) -
दिल्ली, भारत
भारत की राजधानी दिल्ली में प्रति 1,000 लोगों पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। (Photo Source: Pexles) -
सिंगापुर
सिंगापुर में प्रति 1,000 लोगों पर 18 सीसीटीवी कैमरे हैं। (Photo Source: Pexles) -
मॉस्को, रूस
रूस की राजधानी मॉस्को में प्रति 1,000 लोगों पर 17 सीसीटीवी कैमरे हैं। (Photo Source: Pexles) -
बगदाद, इराक
बगदाद में प्रति 1,000 लोगों पर 15 सीसीटीवी कैमरे हैं। (Photo Source: Pexles) -
सियोल, दक्षिण कोरिया
सियोल में प्रति 1,000 लोगों पर 14 कैमरे लगे हैं। (Photo Source: Pexles) -
सेंट पीटर्सबर्ग, रूस
सेंट पीटर्सबर्ग में प्रति 1,000 लोगों पर 13 सीसीटीवी कैमरे हैं। (Photo Source: Pexles) -
लंदन, इंग्लैंड (UK)
लंदन में प्रति 1,000 लोगों पर 13 सीसीटीवी कैमरे हैं। (Photo Source: Pexles)
(यह भी पढ़ें: Today In History: आज ही के दिन इस भारतीय महिला ने रचा था इतिहास, 21500 फीट की ऊंचाई से लगाई थी छलांग, बनाया था रिकॉर्ड)
