-
जहां एक ओर भारतीय टीम के क्रिकेटर इशांत शर्मा को हाल ही एक टेस्ट मैच से ससपेंड किया है वहीं दूसरी ओऱ भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती और 22 साल बाद कोलंबो फतह किया। लेकिन इससे भी दिलचस्प ये है कि टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली की पहली टेस्ट सीरीज जीत का पूरा श्रेय तीन फास्ट बॉलर्स को जाता है। इन बॉलर्स में इशांत का नाम भी शामिल है। (PHOTO-PTI)
-
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर में अश्विन शर्मा, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा हैं। जीत की इस तिकड़ी ने आपस में कुल 49 यानी 80 फीसदी विकेटें बांट लीं। पहला टेस्ट हारने के बावजूद श्रीलंकाई टीम को दो बार आउट करने से भारतीय गेंदबाज नहीं चूके। सीरीज जीत की कहानी यहीं से लिख दी गई और फिर अगले दो टेस्ट के दौरान भी भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के एक एक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह पकड़ाई। (PHOTO-PTI)
अश्विन ने सीरीज में दो बार पारी में पांच विकेटों समेत कुल 21 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। यानी एक तिहाई श्रीलंकाई बल्लेबाजों का उन्होंने अकेले सफाया किया। स्पिन गेंदबाजों की धरती पर ईशांत भी खूब गरजे। उन्होंने सीरीज में 13 विकेटें ली। पहले दो टेस्ट में क्रमशः दो और तीन विकेट लेने वाले ईशांत तीसरे टेस्ट कहर बनकर लंकाई बल्लेबाजों पर गिरे और पहली पारी में आधी श्रीलंकाई टीम को तो दूसरी पारी में इसके तीन अहम बल्लेबाजों को चलता किया। (PHOTO-PTI) वहीं दूसरी ओर टीम के दूसरे स्पिनर अमित मिश्रा ने भी अपनी फिरकी पर श्रीलंका के बेट्समैन को खूब परेशान किया। उन्होंने सीरीज में 15 शिकार किए। वो भले ही किसी भी पारी में पांच विकेट नहीं ले सके। श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले चांडीमल को उन्होंने सीरीज में भी मिश्रा ने एक नहीं बल्कि दो बार आउट किया। आपको बता दें कि इस सीरीज में इशांत के साथ ही चांडीमाल को भी ससपेंड किया गया है। (PHOTO-PTI) अश्विन ने सीरीज के दौरान 21 विकेट लिए जो किसी भी भारतीय का श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक नया रिकॉर्ड है। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वो ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुने गए। (PHOTO-PTI)
