-

दुनिया तेजी से बदल रही है। जिस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा और डिजिटल टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है, उसी तरह करियर की परिभाषा भी बदल रही है। आने वाले 10 सालों में सिर्फ वही प्रोफेशन टिकेंगे, जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सोच, स्ट्रेटजी और रियल प्रॉब्लम सॉल्विंग पर आधारित होंगे। आज हम आपको ऐसे 9 करियर विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मांग आने वाले दशक में चुपचाप लेकिन जबरदस्त तरीके से बढ़ने वाली है। (Photo Source: Pexels)
-
AI सिस्टम इंजीनियर्स
AI सिस्टम इंजीनियर वे प्रोफेशनल होते हैं जो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के पूरे ढांचे को डिजाइन, ट्रेन, डिप्लॉय और मेंटेन करते हैं। दुनिया अब साधारण सॉफ्टवेयर से आगे बढ़कर इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर की ओर जा रही है। ऐसे में जो लोग AI सिस्टम की गहराई को समझते हैं, कंपनियां उन्हें भारी सैलरी देने को तैयार होंगी। (Photo Source: Pexels) -
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट
जैसे-जैसे सब कुछ डिजिटल हो रहा है, वैसे-वैसे साइबर हमलों का खतरा भी बढ़ रहा है। आज साइबर सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, बल्कि अस्तित्व का सवाल बन चुकी है। सरकार, बैंक, कॉर्पोरेट कंपनियां और यहां तक कि छोटे बिजनेस भी अब साइबर डिफेंस पर बड़ा निवेश कर रहे हैं। (Photo Source: Unsplash) -
डेटा इंजीनियर्स
AI की बात हर कोई करता है, लेकिन असली ताकत डेटा में होती है। डेटा इंजीनियर वे लोग होते हैं जो डेटा पाइपलाइन बनाते हैं, डेटा को साफ करते हैं और उसे इस्तेमाल के लायक बनाते हैं। जब तक डेटा रहेगा, तब तक डेटा इंजीनियर की मांग कभी खत्म नहीं होगी। (Photo Source: Pexels) -
प्रोडक्ट मैनेजर्स
यहां बात मीटिंग होस्ट करने वालों की नहीं है, बल्कि वास्तविक प्रोडक्ट बिल्डर्स की है। जो लोग प्रोडक्ट को परिभाषित करते हैं, लॉन्च करते हैं, उसमें सुधार करते हैं और उसे स्केल करते हैं, वही भविष्य के लीडर होंगे। आज की दुनिया में एक्जीक्यूशन, पावरपॉइंट से ज्यादा कीमती है। (Photo Source: Pexels) -
डोमेन एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स
सिर्फ कोड लिखना अब धीरे-धीरे कॉमोडिटी बनता जा रहा है। लेकिन जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर फाइनेंस, हेल्थकेयर, रोबोटिक्स, बायोटेक जैसे किसी डोमेन को गहराई से समझते हैं, उनकी वैल्यू हमेशा प्रीमियम रहेगी। (Photo Source: Pexels) -
क्लाउड आर्किटेक्ट्स
आज इंफ्रास्ट्रक्चर ऑन-प्रेमिस से क्लाउड की ओर शिफ्ट हो रहा है। क्लाउड आर्किटेक्ट वे लोग होते हैं जो इन सिस्टम्स को डिजाइन और ऑप्टिमाइज करते हैं। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के केंद्र में यही प्रोफेशनल होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
ROI साबित करने वाले ग्रोथ मार्केटर्स
अब ब्रांड्स को लाइक्स और फॉलोअर्स नहीं, रिजल्ट्स चाहिए। ऐसे ग्रोथ मार्केटर्स जो डेटा के जरिए रेवेन्यू बढ़ा सकें और ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) साबित कर सकें, वही आगे बढ़ेंगे। बिजनेस ‘वाइब्स’ पर नहीं, मैथ्स पर स्केल होता है। (Photo Source: Pexels) -
फाइनेंशियल स्ट्रैटेजिस्ट और कैपिटल एलोकेटर्स
पैसा एक टूल है। जो लोग जानते हैं कि उसे कहां, कब और कैसे लगाना है, वही मार्केट को शेप करते हैं और वेल्थ बनाते हैं। इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी, रिस्क मैनेजमेंट और लॉन्ग-टर्म प्लानिंग आने वाले समय में बेहद अहम होंगी। (Photo Source: Unsplash) -
AI-पावर्ड फेसलेस डिजिटल एसेट ओनर्स
यह एक नया लेकिन बेहद शक्तिशाली करियर ट्रेंड है। ऐसे डिजिटल एसेट्स (जैसे वेबसाइट्स, यूट्यूब चैनल, ऑटोमेटेड बिजनेस) जिन्हें AI लगभग 90% तक चला लेता है। मालिक सिर्फ 1–2 घंटे रोज देकर फ्रीडम और टाइम दोनों खरीदते हैं, और हर एसेट लाखों में कमाई कर सकता है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: इन देशों ने नामुमकिन को किया मुमकिन, असंभव मानी जाने वाली समस्याओं का निकाला समाधान)