-

धरती पर मौजूद कई जीव ऐसे हैं जिनका जहर इतना शक्तिशाली है कि कुछ ही मिनटों में इंसान की जान ले सकता है। सांपों से लेकर समुद्री जीवों तक, ये प्रजातियां अपने जहर से शिकार को पलक झपकते ही निष्क्रिय कर देती हैं। आइए जानते हैं अब तक दर्ज की गई दुनिया की 10 सबसे जहरीली प्रजातियों के बारे में।
-
ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस (Blue-Ringed Octopus)
आकार में छोटा लेकिन जहर बेहद खतरनाक। इसका टेट्रोडोटॉक्सिन जहर सांस की मांसपेशियों को लकवाग्रस्त कर देता है, जिससे पीड़ित सांस नहीं ले पाता। (Photo Source: @mosmancoiuncil/Instagram) -
बॉक्स जेलीफिश (Box Jellyfish)
समुद्र का सबसे घातक जीव। इसका जहर दिल, नसों और त्वचा पर हमला करता है। कई मामलों में कुछ ही मिनटों में दिल का दौरा पड़ सकता है। (Photo Source: Pixabay) -
कोन स्नेल (Cone Snail)
यह समुद्री घोंघा हारपून जैसी सुई से जहर छोड़ता है। इसका जहर इंसान को तुरंत लकवाग्रस्त कर सकता है। (Photo Source: Pixabay) -
डेथस्टॉकर स्कॉर्पियन (Deathstalker Scorpion)
इस बिच्छू का न्यूरोटॉक्सिक जहर लकवा, झटके और अंगों के फेल होने का कारण बन सकता है। (Photo Source: Pixabay) -
इनलैंड ताइपन (Inland Taipan)
इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। एक बार के काटने में इतना जहर होता है कि लगभग 100 वयस्क इंसानों की जान जा सकती है। इसका जहर खून और तंत्रिका तंत्र दोनों पर तेजी से असर करता है। (Photo Source: Unsplash) -
किंग कोबरा (King Cobra)
दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप। यह एक बार में भारी मात्रा में जहर छोड़ता है, जो तंत्रिका तंत्र और सांस लेने की प्रक्रिया को ठप कर देता है। (Photo Source: Pexels) -
पॉइजन डार्ट फ्रॉग (Poison Dart Frog)
यह छोटा सा मेंढक इतना जहरीला होता है कि एक मेंढक का जहर कई इंसानों को मार सकता है। दक्षिण अमेरिका की जनजातियां इसके जहर का इस्तेमाल तीरों में करती थीं। (Photo Source: Pexels) -
पफरफिश (Pufferfish)
इस मछली में पाया जाने वाला टेट्रोडोटॉक्सिन, सायनाइड से भी ज्यादा घातक माना जाता है। इसका कोई पक्का एंटीडोट मौजूद नहीं है। (Photo Source: Unsplash) -
स्टोनफिश (Stonefish)
दुनिया की सबसे जहरीली मछली। इसके कांटों में मौजूद जहर असहनीय दर्द, शॉक और कभी-कभी मौत का कारण बन सकता है। (Photo Source: Pexels) -
सिडनी फनल-वेब स्पाइडर (Sydney Funnel-Web Spider)
इस मकड़ी का जहर तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है। बिना इलाज के कुछ घंटों में मौत हो सकती है। (Photo Source: Pixabay)
(यह भी पढ़ें: क्यूट नहीं, जीनियस होते हैं डॉग्स! जानिए उनके छुपे हुए सुपरपावर, हर फैक्ट कर देगा हैरान)