-
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में इस वक्त प्रदूषण के चलते कोहरा छाया हुआ है। इन इलाकों की हवा जहरीली हो गई है जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही कई अन्य समस्याएं देखने को मिल रही है। ऐसे में काफी लोग हैं जो घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए एयर प्यूरीफायर भी खरीद रहे हैं। (Photo: Freepik)
-
बाजार में करीब 7 तरह के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं जिनका फिल्टर जरूरतों के अनुसार होता है। आइए जानते हैं: (Photo: Freepik)
-
स्पन फिल्टर
स्पन फिल्टर की कीमत काफी कम होती है। ये धूल को अपने अंदर समेट लेता है। हालांकि, छोटे प्रदूषकों को छानने में इसका असर कम बताया गया। (Photo: Freepik) -
प्लीटेड फिल्टर
ये फिल्टर पर्यावरण के अनुकूल है और प्रदूषक कणों को छानने में ये कारगर बताया गया है। हालांकि, इसका दाम थोड़ा महंगा हो सकता है। (Photo: Freepik) दिल्ली की हवा में इस वक्त जहर घुला हुआ है। लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। लेकिन क्या वजह है कि इसी मौसम में दिल्ली में प्रदूषण तेजी से फैलता है। -
HEPA फिल्टर
HEPA फिल्टर 99.97 प्रतिशत वायुजनित एलर्जी और प्रदूषकों को हटाने में सक्षम बताया गया है। हालांकि, प्रदूषण का स्तर अधिक होने पर इसका प्रभाव कम हो सकता है। (Photo: Freepik) -
यूवी फिल्टर
मोल्ड और कीटाणुओं जैसे सख्त प्रदूषकों को मारने में यूवी फिल्टर काफी कारगर है। घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए ये खरीद सकते हैं। हालांकि, इस फिल्टर का दाम काफी अधिक होता है। (Photo: Freepik) -
वॉशेबल फिल्टर
वॉशेबल फिल्टर अत्यधिक टिकाऊ और कचरे को कम करने में मदद कर सकता है। इसे एक बार साफ करके के फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस्तेमाल से पहले इसे पूरी तरह सूखा देना चाहिए। ये फिल्टर काफी सस्ता भी होता है। (Photo: Freepik) -
इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्टर
सस्ता होने के साथ ही इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्टर का इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं। (Photo: Freepik) -
मीडिया फिल्टर
मीडिया फिल्टर प्रदूषक तत्वों को रोकने में सक्षम है। इसका मेंटेनेंस भी काफी सस्ता है। ऐसे में इसे वायु को शुद्ध करने के लिए खरीद सकते हैं। (Photo: Freepik) प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है। ऐसे में यहां कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने लंग्स को डिटॉक्स कर सकते हैं।
