-
भारत में एक से बढ़कर एक स्कूल हैं जो अपने महंगे फीस और फैसिलिटी के लिए जाने जाते हैं। महंगे स्कूलों की बात करें तो इसमें दून स्कूल से लेकर सिंघिया और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल शामिल है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में कहां है और इसका क्या नाम है। (Photo: City Montessori School/Insta)
-
दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ये स्कूल है। इस स्कूल से कई बड़े सितारे भी पढ़ चुके हैं। (Photo: Pexels)
-
लखनऊ के इस स्कूल का नाम सिटी मॉन्टेसरी स्कूल है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल होने का गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब भी मिल चुका है। (Photo: City Montessori School/Insta)
-
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में छात्रों की संख्या 61,345 है। ये 4 हिस्सों में फैला है। प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर सेक्शन। (Photo: City Montessori School/Insta) (कौन हैं कल्याण बनर्जी जिन्हें JPC से किया गया सस्पेंड? कोलकाता से दिल्ली तक में है करोड़ों की प्रॉपर्टी)
-
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की स्थापना डॉ जगदीश गांधी और डॉ भारती गांधी ने 300 रुपये से साल 1959 में किया था। उस दौरान उन्होंने एक कमरे से 5 बच्चों के साथ इस स्कूल की शुरुआत की थी। इसके साथ ही ये स्कूल सीएमएस काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से एफिलिएटेड है। (Photo: City Montessori School/Insta)
-
स्कूल में 1000 से अधिक कक्षाएं और करीब 3700 कंप्यूटर है। इसके साथ ही इस स्कूल में शिक्षक, सहायक कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की संख्या 4500 के करीब है। (Photo: City Montessori School/Insta)
-
एक्ट्रेस उर्फी जावेद जो अपने ड्रेस को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं वो भी इसी स्कूल से पढ़ीं हैं। मशहूर सिंगर लकी अली, एक्ट्रेस सेलिना जेटली और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी इस स्कूल से पढ़ चुके हैं। (Photo: Urfi Javed/Insta) (BRICS summit 2024: भारत के लिए क्यों खास है ‘कजान’? कच्चे तेल का भंडार, सबसे बड़ा IT-पार्क और क्या-क्या है यहां? लिंक पर क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर)