-
क्रिकट जगत में बल्लेबाजों के क्रम बदलते रहते हैं। ये बदलाव आम बात है लेकिन हम आपको बताने वाले हैं उन बल्लेबाजों के बारें में जिनका डेब्यू बतौर गेंदबाज हुआ था। आइए डालते हैं इस पर एक नजर।
-
Shahid Afridi- पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बतौर गेंदबाज अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने वनडे में 6 शतक और 39 अर्धशतक लगाए थे। वहीं टेस्ट मैच में 36.51 की औसत से 8 फिफ्टी और 5 शतक भी लगाए थे।
-
Sanath Jayasuriya: जब महान बल्लेबाजों का जिक्र होता है तो सनथ जयसूर्या का नाम भी उस लिस्ट में आता है। बाए हाथ के स्पिनर गेंदबाज जयसूर्या श्रीलंका की टीम से जुड़ने के बाद बल्लेबाजी में कमाल करते थे। वनडे में 32.36 की औसत से उन्होने 28 शतक और 68 अर्धशतक जड़े थे। वहीं टेस्ट मैच में 40 की औसत से 31 फिफ्टी और 14 शतक भी अपने नाम किए।
-
Steve Smith: ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2010 में लेग स्पिनर के रूप में टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन बाद में वो एक शानदार बल्लेबाज बने। स्मिथ वनडे में 43.34 की औसत से 11 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टेस्ट मैच में 59.87 की औसत से 27 शतक और 33 अर्धशतक उनके नाम हैं।
-
Shoaib Malik: शोएब मलिक 1999 पाकिस्तान टीम में ऑफ स्पिनर गेंदबाज के तौर पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन बाद में उनका फोकस बल्लेबाजी पर ज्यादा रहा और 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अहम योगदान दिया था।
-
Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री गेंदबाज के तौर पर ही टीम इंडिया का हिस्सा बने थे। रवि शास्त्री ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 29.04 की औसत से 4 शतक और 18 अर्धशतक लगाए थे। वहीं टेस्ट मैच में 35.79 की औसत से 11 शतक और 12 फिफ्टी भी लगाईं थी।
-
Cameron White: कैमरून व्हाइट का डेब्यू भी ऑस्टेलिया टीम में बतौर स्पिनर हुआ था। बाद में मिडिल-ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर टीम के लिए काफी रन बनाए। उन्होंने वनडे में 33.97 और टेस्ट में 29.20 की औसत से रन बनाए। (All Photos: Social Media)
