-
जम्मू-कश्मीर की वादियों को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है और इन वादियों का ताज मानी जाती है पहलगाम घाटी। लेकिन इसी स्वर्ग में मंगलवार को ऐसी दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। (PTI Photo)
-
पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने 27 पर्यटकों पर कायराना हमला कर दिया, जिसमें दो विदेशी नागरिकों समेत कई लोग मारे गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। (PTI Photo)
-
मारे गए लोगों में इटली और इजराइल के पर्यटकों के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए पर्यटक शामिल हैं। यह हमला उस जगह हुआ, जिसे पर्यटक ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहते हैं — बैसरन घाटी, जो पहलगाम से महज 6 किलोमीटर दूर है। (PTI Photo)
-
क्यों है पहलगाम टूरिस्ट की पहली पसंद?
पहलगाम को ‘चरवाहों की घाटी’ और ‘कश्मीर का स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। हिमालय की गोद में बसा यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और साहसिक गतिविधियों का अद्भुत संगम है। (Photo Source: Pexels) -
2,130 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह घाटी ट्रैकिंग, कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए मशहूर है। यहां बहने वाली लिद्दर नदी और चारों ओर फैले देवदार के घने जंगल, बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ और हरियाली इस जगह को और भी खास बना देते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पहलगाम के मुख्य आकर्षण:
बैसरन घाटी – पहलगाम की यह घाटी अपने बर्फीले नजारों, घास के मैदान और जिपलाइनिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए प्रसिद्ध है। (Photo Source: Pexels) -
अरु वैली – ट्रैकिंग और झीलों की सैर के लिए मशहूर, यह पहलगाम से 12 किमी दूर स्थित है। (Photo Source: Pexels)
-
बेताब वैली – फिल्म ‘बेताब’ से मशहूर हुई यह घाटी बॉलीवुड की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन रही है। (Photo Source: Pexels)
-
चंदनवाड़ी – अमरनाथ यात्रा का प्राचीन मार्ग यहीं से शुरू होता है, और यही इसकी धार्मिक महत्ता को दर्शाता है। (Photo Source: Pexels)
-
बैसरन घाटी में हुआ हमला: सौंदर्य में लिपटी त्रासदी
बैसरन घाटी को देखकर अक्सर लोग कहते हैं कि वे स्वर्ग में हैं। लेकिन इस बार, स्वर्ग में चीखें गूंज उठीं। आतंकियों ने छुट्टियां मनाने आए लोगों से पहले नाम पूछा और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। (Photo Source: Pexels) -
कश्मीर में आतंक और पर्यटन का टकराव
बता दें, कश्मीर हमेशा से ही खूबसूरती और खौफ की दो धुरियों के बीच झूलता रहा है। एक तरफ यहां के प्राकृतिक नजारे दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर खींचते हैं, दूसरी तरफ आतंकी घटनाएं इस स्वर्ग में डर घोल देती हैं। (Photo Source: Pexels) -
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, और पर्यटक बेखौफ होकर कश्मीर की वादियों का आनंद ले सकें। (Photo Source: Pexels)
-
आतंकवाद का प्रभाव
कश्मीर की घाटियां, झीलें और बर्फ से ढके पहाड़ अपनी खासियत और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन वहां के निवासियों और पर्यटकों को अब सुरक्षा के लिहाज से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। पहलगाम का भव्य और शांति से भरा वातावरण अब आंतकवादी घटनाओं से त्रस्त हो गया है, जो कश्मीर के पर्यटन उद्योग को प्रभावित कर सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ घूमने नहीं खाने के लिए भी मशहूर है Pahalgam, बेहद लजीज होते हैं ये 7 डिश)
