सिर्फ घूमने नहीं खाने के लिए भी मशहूर है Pahalgam, बेहद लजीज होते हैं ये 7 डिश

Apr 23, 2025, 05:01 PM

जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। लेकिन ये स्वर्ग पाकिस्तान के आंख की किरकिरी है। घाटी में पाकिस्तान कभी शांति नहीं चाहता है और अब एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमले में 27 मासूमों की जान ले ली है।

Photo Credit : ( PTI )

जिस जगह पर लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने आतंकी हमला किया है वह पहलगाम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है।

Photo Credit : ( PTI )

पहलगाम में कई लोकल फूड्स काफी मशहूर हैं। आइए डलते हैं यहां के लोकल फूड्स पर एक नजर:

Photo Credit : ( Pexels )

मोदुर पुलाव

पहलगाम लजीज व्यंजनों में से एक मोदुर पुलाव है जो केसर, नट्स और सूखे मेवों को मिलाकर बनाया जाता है। ये पुलाव विशेष अवसरों पर बनाया जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

दम आलू

पहलगाम का दम आलू भी काफी मशहूर है जिसे कश्मीरी काफी खास तरह से बनाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

कश्मीरी पुलाव

मोदुर पुलाव के अलावा पहलगाम में कश्मीरी पुलाव भी लोग बड़े चाव से खाते हैं। ये कश्मीरी व्यंजनों का मुख्य हिस्सा है जिसे नट्स और सूखे मेवे को मिलाकर बनाया जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

मत्शगंद

पहलगाम में नॉनवेज में सबसे अधिक अगर कोई व्यंजन लोकप्रिय है तो वह है मत्शगंद। दरअसल, ये फिश (मछली) डिश है जिसे अलग तरह से बनाया जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

कांती

कांती कश्मीर का ट्रेडिशनल मीट डिस है जिसे बेहद ही खास तरह से बनाया जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

रोगन जोश

पहलगाम में रोगन जोश भी काफी पॉपुलर डिश है। भेड़ के मांस से बने रोगन जोश को सौंफ, अदरक और हींग सहित कई प्रकार के मसालों के साथ तैयार किया जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

गुश्ताबा

कश्मीर के पारंपरिक व्यंजनों में से एक गुश्ताबा भी है जो एक तरह का कीमा है।

Photo Credit : ( Freepik )