-
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 17 साल बाद अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। खबर है कि वह शुरू में NIA की हिरासत में रहेगा और केस की सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और फिर NIA की विशेष अदालत में तहव्वुर राणा के खिलाफ सुनवाई की जाएगी। (Photo: Indian Express)
-
तहव्वुर राणा पाकिस्तान के उस स्कूल से पढ़ा है जो सैन्य तैयारी कराने के लिए मशहूर है। इसके साथ ही ये पाकिस्तान आर्मी में भी काम कर चुका है। आइए जानते हैं तहव्वुर राणा के बारे में: (Photo: Indian Express)
-
किस स्कूल से पढ़ा है
आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा का जन्म 12 जनवरी 1961 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत चिचावतनी में हुआ था। राणा ने कैडेट कॉलेज हसन अब्दल से ग्रेजुएशन किया जो सैन्य तैयारी के लिए काफी मशहूर है। -
कहां हुई थी हेडली से मुलाकात
इस स्कूल में तहव्वुर हुसैन राणा की डेविड कोलमैन हेडली से दोस्ती हुई। इसी के बाद दोनों ने मिलकर मुंबई आतंकी हमले को अंजाम दिया था। (Photo: Indian Express) -
पाकिस्तान आर्मी का था जवान
मेडिकल में पढ़ाई करने के बाद तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर टिम में शामिल हो गया। पाकिस्तान आर्मी में वो कैप्टन जनरल ड्यूटी प्रैक्टिशनर था। (Photo: Indian Express) -
कनाडा कब गया
सेना छोड़ने के बादा राणा साल 1997 में अपनी पत्नी संग कनाडा चला गया और साल 2001 में इसे कनाडा का नागरिकता मिल गया। (Photo: PTI) -
बिजनेस
तहव्वुर हुसैन राणा पत्नी भी एक डॉक्टर है। कनाडा में जाने के बाद तहव्वुर राणा ने अलग-अलग कई कारोबार किए जिसमें,फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज नाम का एक इमिग्रेशन और ट्रैवल एजेंसी भी शामिल था। (Photo: Indian Express) -
घर
शिकागो के अलावा तहव्वुर हुसैन राणा का ओटावा में भी एक घर है जहां पर उसके पिता और भाई रहते हैं। (Photo: Indian Express) -
क्या करते थे पिता
तहव्वुर हुसैन राणा के पिता पाकिस्तान के लाहौर में एक हाई स्कूल में प्रिंसिपल हुआ करते थे। (Photo: Indian Express) -
भाई भी पाक आर्मी में है
तहव्वुर हुसैन राणा का एक भाई पाकिस्तानी सैन्य मनोचिकित्सक और लेखक है। वहीं, दूसरा भाई एक कनाडाई जर्नलिस्ट है जो वहां के राजनीतिक समाचार पत्र द हिल टाइम्स में काम करता है। (Photo: Indian Express) कौन हैं नरेंद्र मान? तहव्वुर राणा केस में बने सरकारी वकील, गृहमंत्रालय ने दी बड़ी जिम्मेदारी