-

तेलंगाना में गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेजा है। (Photo: T Raja Singh/FB)
-
टी राजा सिंह तेलंगाना के काफी मशहूर नेता हैं। वो अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसके साथ ही टी राजा काफी अमीर नेता भी हैं। आइए जानते हैं उनके पास कितनी दौलत है और परिवार में कौन-कौन है? (Photo: T Raja Singh/FB)
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार टी राजा सिंह और उनकी पत्नी के नाम अलग-अलग बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में करीब 1 करोड़ 88 लाख रुपये जमा है। (Photo: T Raja Singh/FB)
-
टी राजा सिंह के टाटा सफारी, बोलेरो और हेक्टर प्लस जैसी कारें हैं जिनकी कीमत 52 लाख रुपये से अधिक है। वहीं, उनके और पत्नी के नाम 6 लाख से अधिक के गहने हैं। (Photo: T Raja Singh/FB)
-
टी राजा सिंह के नाम पर एक तो वहीं उनकी पत्नी के नाम पर तीन कृषि भूमि है जिनकी कीमत 37 लाख रुपये से अधिक है। इसके अलावा दोनों के नाम पर गैर कृषि भूमि भी है जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है। (Photo: T Raja Singh/FB)
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार टी राजा सिंह की पत्नी के नाम पर एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है जिसकी कीमत 24 लाख रुपये आंकी गई है। कुल मिलाकर टी राजा सिंह के पास 1 करोड़ 56 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है। (Photo: T Raja Singh/FB)
-
नेट वर्थ की बात करें तो myneta.info वेबसाइट के अनुसार टी राजा सिंह कुल चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। (Photo: T Raja Singh/FB)
-
फैमिली की बात करें तो टी. राजा सिंह का जन्म टी. नवल सिंह के घर हुआ था। टी राजा सिंह की पत्नी का नाम टी. उषा है। दोनों के चार बच्चे हैं जिसमें तीन बेटे और एक बेटी है। (Photo: T Raja Singh/FB) टी राजा सिंह ने छोड़ी भाजपा, इस्तीफे में बयां किया अपना दर्द