-
Sunny Deol Bobby Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के बड़े नाम रहे हैं। हालांकि बॉबी का करियर कुछ खास नहीं रहा। फिल्में चलना बंद हुईं तो उन्होंने वेब सीरीज में हाथ आजमाया। एक वेब सीरीज में बॉबी ने कुछ बोल्ड सीन भी दिये जिसे देख उनके पिता धर्मेंद्र हैरान थे।
-
पूरा मामला साल 2020 में आई प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम से जुड़ा है। इस सीरीज में बॉबी देओल एक ढोंगी साधु की भूमिका में थे।
-
आश्रम में बॉबी और एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं। ये सीन इतने बोल्ड थे कि धर्मेंद्र हैरान रह गए थे।
-
धर्मेंद्र ने बेटे के बोल्ड सीन पर कहा था कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि बॉबी ऐसे किरदार भी कर रहा है। धर्मेंद्र ने कहा था कि वैसे अब फिल्में नहीं मिल रही हैं तो वेब सीरीज का रुख करना बेहतर ऑप्शन है। वहां के दर्शकों के हिसाब से डायरेक्टर जैसी डिमांड करेगा उसे तो पूरा करना पड़ेगा ही।
-
त्रिधा चौधरी संग बॉबी देओल ने जिस तरह के बोल्ड इंटीमेट सीन दिये वैसे उन्होंने अपने करियर में कभी नहीं दिये थे।
-
त्रिधा चौधरी ने अपने मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि बॉबी सीन सूट करने से पहले उन्हें काफी कंफर्टेबल फील करा देते थे ताकि नर्वसनेस गायब हो जाए।
-
त्रिधा ने ये भी बताया था कि बॉबी संग इंटीमेट सीन शूट करने से पहले वह तकिये के साथ प्रैक्टिस करती थीं। इससे उन्हें सेट पर सीन देने में थोड़ी आसानी होती थी।
-
Photos: Social Media
