-
एक्ट्रेस शुभी शर्मा भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कम समय में ही अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। वो राजस्थान की हैं बावजूद इसके भाषा कभी उनके रास्ते का कांटा नहीं बना और वो अब लगातार फिल्में करती जा रही हैं। उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही फिल्में करनी शुरू कर दी थी लेकिन इस कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और वो बीच- बीच में समय निकालकर पढ़ती रहीं। शुभी शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो M.A. सेकेंड ईयर में थीं तभी मुंबई चली गईं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी।
-
वो शूटिंग के बीच दो महीनों का गैप लेकर पढ़ाई करती थीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई यानि एम ए पूरी की और तब फिर फिल्मों में रेगुलर हो गईं।
-
उनका कहना है कि वो अपने सपने के कारण अपने घरवालों का सपना नहीं तोड़ना चाहती थीं और पढ़ाई बहुत ज़्यादा ज़रूरी भी है।
-
शुभी शर्मा का कहना है कि उन्हें उनकी मां ने फिल्में करते रहने के बावजूद भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया क्योंकि वो चाहती थीं कि उनकी बेटी समाज के हर मुद्दे को सही ढंग से समझ सकें।
-
शुभी ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थानी फिल्मों और एल्बम्स से की थी। वो बॉलीवुड में भी कुछ फिल्मों में आइटम नंबर दे चुकी हैं।
-
शुभी शर्मा की कुछ सफल भोजपुरी फिल्में हैं- कट्टा तनल दुपट्टा पर, दुल्हन चाही पाकिस्तान से, मुकद्दर, बॉर्डर, बाजीगर आदि। (सभी तस्वीरें- Shubhi Sharma Instagram)
