-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे में हुए बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार को देश में करप्शन का ‘किंगपिंग’ बताया है। उन्होंने कहा कि, पवार ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि, महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में आती है तो मराठा समुदाय को आरक्षण मिलता है और जब शरद पवार की MVA सरकार सत्ता में आती है तो मराठा आरक्षण खत्म हो जाता है। (Indian Express)
-
ऐसे में शरद पवार की प्रॉपर्टी के बारे में बात करें तो वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। महाराष्ट्र में उन्होंने काफी बड़ा अपना साम्राज्य खड़ा किया है। लेकिन सबसे मोटी रकम शरद पवार ने शेयरों में इन्वेस्ट किया है। (Indian Express)
-
साल 2020 में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त शरद पवार ने हलफनामे में जो ब्यौरा दिया था उसके मुताबिक वो करीब 32 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। (Indian Express)
-
उस दौरान उनके पास 25 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति थी और 7 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति थी। (Indian Express)
-
myneta.info वेहसाइट के अनुसार शरद पवार उनकी पत्नी और बच्चों के नाम अलग-अलग बैंक अकाउंट में 9 करोड़ रुपये से भी अधिक पैसा जमा है। साल 2020 में उनके घर में करीब 60 लाख रुपये कैश था। (Indian Express)
-
सबसे अधिक शरद पवार ने शेयर्स, बॉन्ड और डिबेंचर में पैसे लगाए हैं। उन्होंने कुल 7,46,24,449 रुपये इन्वेस्ट किए हैं। (Indian Express)
-
शरद पवार के घर में 88 लाख से अधिक की ज्वेलरी है। वहीं, उनके ऊपर साल 2020 तक 7 करोड़ से भी अधिक का लोन था। (Indian Express)
-
शरद पवार और उनकी पत्नी के नाम पर महाराष्ट्र के बारामती में करीब 1 करोड़ 30 लाख की एक-एक कृषि भूमि है। बारामति में ही दोनों के नाम पर 91 लाख रुपये की एक-एक गैर कृषि भूमि है। (Indian Express)
-
महाराष्ट्र के पुणे में शरद पवार के नाम एक कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत 3 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये है। (Indian Express)
-
महाराष्ट्र के मालेगांव में शरद पवार की पत्नी के नाम एक आवासीय घर है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 17 लाख रुपये है। (Indian Express)
