-
शुक्रवार (18 दिसंबर) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले' का खास प्रीमियर एक दिन पहले 17 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया गया और इसके होस्ट बने फिल्म के किरदार शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, कृति सेनन और वरुण शर्मा। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
शाहरुख खान 'राज' के किरदार के रूप में 'दिलवाले' फिल्म में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार शाहरुख 'माय नेम इज खान' में काजोल के साथ नज़र आए थे। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
काजोल जो कि 'दिलवाले' में मीरा का रोल निभा रही हैं, ने पहली बार रोहित शेट्टी के निर्देशन में काम कर रही हैं। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
कृति सेनन ने भी 'दिलवाले' के प्रीमियर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कृति ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
अभिनेता बोमन इरानी जो कि 'दिलवाले' फिल्म में 'किंग' के किरदार में हैं, काजोल के साथ फोटो के लिए पोज देते हुए। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
वरुण धवन जो कि फिल्म में शाहरुख खान के छोटे भाई का करिदार निभा रहे हैं, प्रीमियर में पहुंचे। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
शाहरुख खान ने हाल ही में कहा है कि फिलहाल सलमान के साथ उनकी फिल्म करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा साल बिजी है और सलमान के पास भी वक्त नहीं होगा। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
बोमन इरानी और काजोल कार की खिड़की से किसी से बात करते हुए। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
बोमन इरानी और काजोल एक-दूसरे से बातचीत करते हुए। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
'दिलवाले' के निर्देशक रोहित शेट्टी। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
'दिलवाले' में सिद्धू का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा इससे पहले वे 'फुकरे' में नजर आए थे। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
फोटो के लिए कृति संग वरुण शर्मा। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
वरुण और कृति अपने दोस्त के साथ तस्वीर के लिए पोज देते हुए। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)
-
'दिलवाले' में कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर ने मनी भाई का किरदार निभाया है। (स्रोत-फोटो वरिंदर चावला)