-
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी, सारा तेंदुलकर ने हाल ही में 12 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के दो दिन बाद, उन्होंने अपने खास दिन के जश्न की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि यह सारा की शानदार बर्थडे पार्टी की झलकियां हैं, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
पार्टी की झलकियां
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सारा तेंदुलकर ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आ रही हैं। जन्मदिन के मौके पर उनके लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन तस्वीरों में सारा अपने दोस्तों के साथ खुशी के पल बिताती दिख रही हैं। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram) -
सारा ने इन तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में ‘Twenty ate’ लिखा, जो उनके 28वें जन्मदिन का मजेदार अंदाज था। उनके केक पर भी ‘Twenty ate’ लिखा नजर आया। जन्मदिन के इस जश्न में एक खास चेहरा जो तस्वीरों में नजर आया, वह थीं सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंदोक। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
सानिया और सारा के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। सानिया ने भी सारा को गले लगाते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी, जिसे सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिशेयर किया था। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
तस्वीरों में केक और गिफ्ट्स की झलक भी देखने को मिली, जिससे पता चलता है कि यह पार्टी कितनी शानदार रही होगी। सारा ने हमेशा अपनी सादगी और फैशन सेंस से लोगों का दिल जीता है, और उनके जन्मदिन के जश्न की ये तस्वीरें भी उनकी स्टाइलिश और खुशनुमा व्यक्तित्व को दर्शाती हैं। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
जन्मदिन की इन तस्वीरों के शेयर होते ही, वे इंटरनेट पर वायरल हो गईं और उनके फैंस तथा फॉलोअर्स उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं और सारा के स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
शुभकामनाओं का तांता
सारा के 28वें जन्मदिन पर उनके पिता सचिन तेंदुलकर, भाई अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक सहित कई करीबी लोगों और लाखों फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं। सचिन तेंदुलकर ने सारा की बचपन और हाल की तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि सारा ने हमेशा उन्हें गर्व महसूस कराया है। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram) -
सारा तेंदुलकर, जो भले ही क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपनी फैशन, स्टाइल और फिटनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने अपनी मॉडलिंग से लेकर पिलेट्स स्टूडियो की शुरुआत तक, हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि सारा ने अभी तक बॉलीवुड या किसी अन्य क्षेत्र में ऑफिशियल तौर पर कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। जन्मदिन की इन शानदार तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सारा तेंदुलकर एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं, जिनकी हर पोस्ट को फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
(यह भी पढ़ें: प्री-दीवाली पार्टी में 17 करोड़ का छोटा सा पर्स लेकर पहुंची नीता अंबानी, छोटी बहु का लुक पड़ा फीका, जानिए क्यों इतना मेहंगा है ये बैग)
