-
Tina Ambani: टीना अंबानी रिलायंस (Reliance) चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी हैं। अंबानी परिवार में टीना अकेली ऐसी शख्स हैं जो फिल्मों में रही हैं। हालांकि शादी से कुछ समय पहले ही टीना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) संग टीना की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। आइए डालें टीना के फिल्मी करियर पर एक नजर:
-
टीना अंबानी शादी से पहले टीना मुनीम थीं। उन्होंने
साल 1978 में देस परदेस नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। -
टीना की आखिरी फिल्म थी जिगरवाला जो कि साल 1991 में रिलीज हुई थी। टीना ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में 36 फिल्में की।
-
टीना मुनीम ने सबसे ज्यादा फिल्में राजेश खन्ना के साथ की थीं। राजेश खन्ना और टीना ने एक साथ 11 फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
-
ऑफस्क्रीन भी टीना मुनीम और राजेश खन्ना का नाम जुड़ा। दोनों करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे।
-
टीना अंबानी ने अपने टाइम पर एक्टिव लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया। उन्होंने रेखा के साथ एक फिल्म की थी।
-
रेखा और टीना ने जो फिल्म साथ में की थी उसका नाम था दीदार-ए-यार। इस फिल्म में जितेंद्र और ऋषि कपूर भी थे। फिल्म तो काफी चर्चा में रही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी।
-
Photos: Social Media
