-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर और धुरंधर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। (Indian Express)
-
रविंद्र जडेजा आज बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। वो करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इसके साथ ही उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का केलेक्शन है। आइए जानते हैं उनके बारे में: (@Ravindra Jadeja/FB)
-
गुजरात के जामनगर में 6 दिसंबर 1988 को जन्मे रविंद्र जडेजा के पिता सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे और उनकी मां नर्स थीं। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि जडेजा शुरुआत में क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना कुछ और बनने का था। (@Ravindra Jadeja/Insta)
-
दरअसल, रविंद्र जडेजा की मां का सपना था कि वो क्रिकेटर बनें। जडेजा शुरुआत में सेना में जाना चाहते थे लेकिन मां के लिए उन्होंने अपे सपने को छोड़ दिया। उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। कभी आर्थिक तंगी में गुजरा ये आलराउंड आज बेहद ही लग्जरी लाइफ जीता है। (Indian Express)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविंद्र जडेजा की सालाना इनकम करीब 20 करोड़ रुपये है। भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के अलावा रविंद्र जडेजा कई ब्रांड्स से भी मोटी कमाई करते हैं। (Indian Express)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविंद्र जडेजा की नेट वर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर करीब 115 करोड़ रुपये है। उनका गुजरात के जामनगर में एक आलीशान घर है जिसका डिजाइन काफी शानदार है। उनका ये घर किसी महल से कम नहीं है। (Indian Express)
-
इसके अलावा वो देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियों के मालिक हैं। जडेजा के पास गुजरात में कुल 6 घर हैं जिसमें से 2 राजकोट, 3 जामनगर और एक अहमदाबाद में है। (@Ravindra Jadeja/FB)
-
कार कलेक्शन की बात करें तो रविंद्र जडेजा के पास रोल्स रॉयस, ऑडी क्यू 7, ऑडी ए4 और बीएमडब्लू जैसी कई लग्जरी कारें हैं। (@Ravindra Jadeja/Insta)
