-
Raja Bhaiya Jyotiraditya Scindia: देश के कई राजघराने और रियासतें ऐसी हैं जिसके सदस्य अब राजनीति में हैं। यूपी में भदरी रियासत के राजकुमार राजा भैया और माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के बेटे ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya Scindia) भी राजनीति का चर्चित नाम बन चुके हैं। राजा भैया के जुड़वा बेटे हैं। उनके दोनों बेटे ज्योतिरादित्य के स्कूल में ही पढ़ते हैं। -
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की शादी भानवी कुमारी के साथ हुई है। दोनों के चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां। दोनों बेटे जुड़वा हैं। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
राजा भैया के दोनों बेटे ग्वालियर स्थित द सिंधिया स्कूल में पढ़ते हैं। यह स्कूल देश के सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
द सिंधिया स्कूल की ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा माधो राव सिंधिया ने 1897 में की थी। पहले इस स्कूल का नाम सरदार स्कूल था। (यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
यह स्कूल लड़कों का बोर्डिंग स्कूल है। इसकी स्थापना सिर्फ राजघरानों के बच्चों के लिए की गई थी। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के कप प्लेट में चाय पीती हैं यशोधरा, कहा था- हमारे लिए ये आम बात है)
-
ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया भी इसी स्कूल से पढ़े। बाद में इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया इस स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के हेड हैं। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
बात रघुराज प्रताप सिंह की करें तो उन्होंने इलाहाबाद से स्कूलिंग और लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह पढ़ाई करें। उनके पिता को लगता था कि पढ़-लिख कर उनका बेटा बुजदिल बन जाएगा। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
Photos: Social Media And The Scindia School.
