-
Raja Bhaiya Property and Lifestyle: राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शाही परिवार से संबंध रखने वाले रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) ने जितनी बार भी चुनाव लड़ा हर बार जीत हासिल की। कई बार तो जीत का फासला इतना बड़ा रहा कि रिकॉर्ड ही बन गया। करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजा भैया ने अपने महल में बनवा रखा है मिट्टी का चूल्हा। आइए जानते हैं क्यों?
-
राजा भैया प्रतापगढ़ में भदरी रियासत के राजकुमार हैं। उनके पिता महाराजा उदय प्रताप सिंह हैं। (यह भी पढ़ें: मरते शख्स ने जताई थी राजा भैया को देखने की अंतिम इच्छा, मिलने के कुछ समय बाद तोड़ दिया था दम )
-
राजा भैया ने 2017 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में बताया था कि उनके पास करीब 15 करोड़ रुपए की संपत्ति है। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
कुंडा के बेंती में राजा भैया का खानदानी महल भी है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता
-
करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजा भैया को चूल्हे की रोटी पसंद है। उन्हें इस चूल्हे की रोटी का ऐसा चस्का है कि अपने महल में भी उन्होंने मिट्टी के चूल्हे बनवाए हैं। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह ) -
बेंती के अलावा राजा भैया के पास और भी तमाम कोठियां हैं। राजा भैया के रिश्तेदार और पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह कहते हैं कि उनकी आलीशान कोठियों में मिट्टी के चूल्हे जरूर मिलेंगे। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
बता दें कि राजा भैया पहली बार 1993 में विधायक बने थे। तब से लेकर आज तक वह कई बार सांसद और विधायक बने। हर बार वह निर्दलीय ही चुनाव लड़े और जीते। (यह भी पढ़ें: जाओ पहले गुरुजी की परमिशन लेकर आओ – जब राजा भैया के पिता ने उन्हें राजनीति में आने से साफ कर दिया था मना )
-
Photos: Social Media
