-
Raja Bhaiya: राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) 1993 से राजनीति में सक्रिय हैं। वह अब तक जितने भी चुनाव लड़े सारे जीते। यहां गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने कभी किसी दल के टिकट पर तुनाव नहीं लड़ा। हमेशा निर्दलीय लड़े और जीते। कुंडा क्षेत्र में राजा भैया लोकप्रियता काफी अधिक है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक बार एक मर रहे शख्स ने अपनी आखिरी इच्छा राजा भैया से मिलने की जताई थी।
-
राजा भइया प्रतापगढ़े के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते हैं। वह कई बार रिकॉर्डतोड़ मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। बकौल राजा भैया उनके क्षेत्र के लोग उनके परिवार की ही तरह हैं। वो इस प्यार को दोतरफा बताते हैं। (यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता
-
राजा भैया के करीबी बताते हैं कि एक बार
भोला शर्मा नाम का गरीब शख्स गंभीर बीमारी से पीड़ित था। उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं था। इसकी जानकारी जब राजा भैया को हुई तो उन्होंने तत्काल उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा। -
बताया जाता है कि भोला शर्मा के इलाज का पूरा खर्च राजा भैया ने ही उठाया। यही नहीं, उसके परिवारवालों को उन्होंने अपने सरकारी आवास में रुकवाया। (यह भी पढ़ें: जाओ पहले गुरुजी की परमिशन लेकर आओ – जब राजा भैया के पिता ने उन्हें राजनीति में आने से साफ कर दिया था मना )
-
भोला का महीनों तक पीजीआई में इलाज चला। लेकिन उसकी बीमारी बढ़ चुकी थी। डॉक्टर ने उसे घर ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद उस बीमार व्यक्ति ने अपनी अंतिम इच्छा राजा भैया को देखने की जाहिर की। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
भोला शर्मा के परिजन उसे राजा भैया के महल ले गए। राजा भैया से मिलकर वह शख्स बोला कि मुझे मेरे भगवान के दर्शन हो गए। भोला शर्मा की बातों ने राजा भैया को भी भावुक कर दिया। कुछ ही समय बाद ही भोला शर्मा की मौत हो गयी। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
यह बातें राजा भैया यूथ ब्रिगेड के सदस्य और प्रधान संघ के जिलाअध्यक्ष पिंटू सिंह ने Asianetnews.com के साथ इंटरव्यू में बताई थीं। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
Photos: Social Media
