-
इंडियन रेलवे देशभर में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च कर रहा है। इसके साथ ही फीडबैक के आधार पर वंदे भारत ट्रेनों में बदलाव भी किया जा रहा है। (Source: @ashwini.vaishnaw/instagram)
-
इसी कड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया और यहां फैसिलिटी में वंदे भारत ट्रेनों के मैन्युफैक्चरिंग का निरीक्षण किया। (Source: ANI)
-
रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें नई वंदे भारत ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में नजर आ रही है। (Source: @ashwini.vaishnaw/instagram)
-
निरीक्षण करने के बाद, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वदेशी ट्रेन की 28वीं रेक का नया रंग ‘भारतीय तिरंगे से प्रेरित’ है। (Source: ANI)
-
अभी तक वंदे भारत ट्रेन ब्लू और व्हाइट कलर में ही देखने को मिली थी। लेकिन अब आपको वंदे भारत ट्रेन दूसरे रंगों में भी देखने को मिलेगी। (Source: @ashwini.vaishnaw/instagram)
-
अश्विनी वैष्णव ने कहा, “वंदे भारत ट्रेन मेक इन इंडिया का कॉन्सेप्ट है। भारत में हमारे अपने इंजीनियरों और टेक्नीशियन द्वारा इसे डिजाइन किया गया है।” (Source: @ashwini.vaishnaw/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए वंदे भारत के ऑपरेशन के दौरान एसी, टॉयलेट्स आदि के संबंध में फील्ड यूनिट्स से हमें जो भी फीडबैक मिल रहा है, उन सभी सुधारों का उपयोग डिजाइन में बदलाव करने के लिए किया जा रहा है।” (Source: ANI)
-
रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन में 25 नए डेवलपमेंट किये गए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे फीडबैक के आधार पर वंदे भारत ट्रेनों में बदलाव कर रहा है ताकि यात्रियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जा सके। (Source: @ashwini.vaishnaw/instagram)
-
बता दें, नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सीट से लेकर चार्जिंग और वाश बेसिन, कुशन, टॉयलेट, कोच आदि तरह के कुल 25 सुधार किए गए हैं। (Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: 22 साल बाद ‘लगान’ की ‘एलिजाबेथ’ कर रही हिंदी सिनेमा में वापसी, अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस राचेल शेली)
