-
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी 56 दिन की छुट्टियों से आज लौट आए । उनके इन 56 दिनों के अवकाश का कोई कारण नहीं बताया गया था और इससे पार्टी के उनके नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए गए थे । (एक्सप्रेस फोटो: ओएनम आनंद)
-
44 वर्षीय कांग्रेस नेता बैंकाक से थाई एयरवेज के विमान से पूर्वान्हन सवा 11 बजे दिल्ली पहुंचे । इसके साथ ही उनकी वापसी को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलें समाप्त हुई । उनकी वापसी से खुश पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके निवास के बाहर पटाखें छोड़े । (एक्सप्रेस फोटो: ओएनम आनंद)
-
गहरे रंग की शर्ट पहने और अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे राहुल के सुरक्षाकर्मी उनके साथ थे और वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से कोई बात किये बिना राहुल सीधे घर के अंदर चले गये । (एक्सप्रेस फोटो: ओएनम आनंद)
-
राहुल गांधी की वापसी कांग्रेस द्वारा 19 अप्रैल को यहां रामलीला मैदान में भूमि विधेयक मुद्दे को लेकर आयोजित होने वाली किसान रैली के पहले हुई है । राहुल के इस रैली को संबोधित करने की संभावना है । (एक्सप्रेस फोटो: ओएनम आनंद)
-
राहुल के विमान को दस बजकर 35 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इसमें करीब 40 मिनट की देरी हुई । सूत्रों ने यह जानकारी दी । थोड़ी देर बाद, राहुल गांधी 12 तुगलक लेन स्थित अपने आवास चले गये जहां उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उनकी बहन प्रियंका इंतजार कर रही थीं । (एक्सप्रेस फोटो: ओएनम आनंद)
-
23 फरवरी को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले राहुल छुट्टी पर चले गये थे लेकिन यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि उन्होंने अपना समय कहां बिताया । (एक्सप्रेस फोटो: ओएनम आनंद)
-
पार्टी ने उस समय कहा था कि राहुल गांधी ने ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हालिया घटनाओं और पार्टी की भावी दिशा पर चिंतन-मनन करने के लिए कुछ समय दिए जाने की अपील की थी।’’ (एक्सप्रेस फोटो: ओएनम आनंद)