-
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। उनके प्रवचन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार रात में सोते समय हमेशा एक चीज को अपने से दूर रखना चाहिए। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि कितना भी इमरजेंसी क्यों न हो लेकिन रात में सोते समय ये प्रण कर लें कि इस चीज के बिना ही सोएंगे। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
उनके अनुसार आज से 30-35 साल पहले ये चीज इतना नहीं हुआ करती थी जितना अब है। तब भी लोग जिंदा थे ऐसा तो नहीं था कि लोग उसके बिना मर गए। तब भी तो इमरजेंसी आया करती थी… तब लोग कैसे निपटा करते थे। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि आप ब्रह्मा नहीं हैं जो इमरजेंसी को संभाल लेंगे। हमारा ध्यान रखने वाला रात दिन जागता है। भगवान सारी इमरजेंसी संभाल लेंगे। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज जिस चीज की बात कर रहे हैं वो है मोबाइल जो आज के समय में लगभग हर किसी के पास होता है। उनके अनुसार रात में जब भी सोने जाएं तो कितना भी इमरजेंसी हो लेकिन फोन को स्विच ऑफ जरूर कर के सोएं। उन्होंने बताया कि जो लोग रात को फोन में इधर-उधर के दृश्य देखते हैं वो अपने सर्वनाश का बीज बो रहे हैं। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद जी महाराज ने हर किसी से प्रार्थना करते हुए कहा कि अकेले में फोन में क्या देखना चाहते हैं वासना की क्रीड़ा। ऐसे लोग भटक गए हैं… देखना है तो प्रभु को देखो अन्यथा आंखें मूंद लो। एकांत में मोबाइल रूपी दुश्मन से बचो। (pexels)
-
महाराज जी के मुताबिक, जब भी हम कहीं गंदी बात देखते हैं तो हमारे अंदर भी वैसा ही चिंतन बनता है हम वैसे ही सोचने लगते हैं। जब आप नींद में जा रहे हैं तो उस वक्त भगवान का ध्यान लगाना चाहिए। (pexels)