-
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय से विधानसभा तक मार्च का नेतृत्व किया। (Express photo by Vishal Srivastav) -
भारी पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग के बीच सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीच में ही रोक दिया गया। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
पुलिस की ओर से आगे बढ़ने से रोकने पर अखिलेश यादव पार्टी के अन्य विधायकों और नेताओं के साथ तख्तियां लेकर बैरिकेडिंग के पास धरने पर बैठ गए और सुबह
11 बजे विधानसभा का मॉक सेशन किया। (Express photo by Vishal Srivastav) -
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विधायकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ठीक उसी तरह जैसे विधान सभा में किया जाता है। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि पैदल मार्च इसलिए रोक दिया गया क्योंकि सरकार सवालों के जवाब देने से डरती थी। अखिलेश यादव ने कहा कि अब से समाजवादी पार्टी राज्य में विभिन्न मुद्दों के लिए सरकार को जवाबदेह बनाना जारी रखेगी, चाहे वह सड़क पर हो या विधानसभा के अंदर। (Express photo by Vishal Srivastav) -
विरोध मार्च के दौरान सपा नेताओं ने कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों की परेशानी का मुद्दा उठाया। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
सूत्रों ने बताया कि सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद अखिलेश यादव अपने विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अगले दौर की तैयारी के लिए पार्टी कार्यालय लौट गए। (Express photo by Vishal Srivastav)