-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिस्र के दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया। (Source: @narendramodi/twitter)
-
यहां दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। (Source: @narendramodi/twitter)
-
मस्जिद को दोबारा बनाने में दाऊदी बोहरा समुदाय का बड़ा योगदान रहा है। पीएम मोदी ने यहां दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से बात भी की। (Source: @nistula/twitter)
-
पीएम मोदी को मस्जिद की दीवारों और दरवाजों पर की गई जटिल नक्काशी की सराहना करते देखा गया। (Source: @narendramodi/twitter)
-
पीएम मोदी ने कहा कि काहिरा में ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा करके सम्मानित महसूस हुआ। यह मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का एक गहरा प्रमाण है। (Source: @nistula/twitter)
-
बता दें, अल हाकिम मस्जिद काहिरा की चौथी सबसे पुरानी मस्जिद है और शहर में दूसरी फातिमिया दौर की मस्जिद है। इस मस्जिद का निर्माण सन् 1012 में किया गया था। (Source: @narendramodi/twitter)
-
वहीं, यह मस्जिद काहिरा में दाऊदी बोहरा समुदाय के लिए बहुत ही ज्यादा सांस्कृतिक महत्व रखती है। इस समुदाय की मदद से ही इस मस्जिद का निर्माण किया गया था। इस साल फरवरी में इस मस्जिद को दोबारा खोला गया है। (Source: @ComradeShailen1/twitter)
(यह भी पढ़ें: अब से रामनाथ गोयनका मार्ग कहलाएगी यह सड़क, योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन)
