-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिन के दौरे के बाद UAE रवाना हो गए हैं। यहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित भारत और फ्रांस के कारोबारी दिग्गजों से मिले। (ANI Photo)
-
फ्रांस से निकलते वक्त पीएम ने वहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट और फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लार्चर को अलग-अलग तौहफे दिए। (ANI Photo)
-
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भारतीय शिल्प कौशल से तैयार सैंडलवुड सितार उपहार में दी। (ANI Photo)
-
तो वहीं फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को पीएम मोदी ने हाथ से बुना हुआ ‘सिल्क कश्मीरी कालीन’ उपहार में दिया। (ANI Photo)
-
फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को पीएम मोदी ने ‘मार्बल इनले वर्क टेबल’ उपहार में दिया। (ANI Photo)
-
पीएम मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली रेशम साड़ी उपहार में दिया। (ANI Photo)
-
पीएम मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लॉर्चर को चंदन की लकड़ी से हाथ से बनाए गए एक हाथ की मूर्ति गिफ्ट में दी। (ANI Photo)
(यह भी पढ़ें: Chandrayaan 3: चांद पर लहराएगा परचम, भारत ने बढ़ाया कदम, यूं लॉन्च हुआ चंद्रयान 3)
