-
रूस के कजान में हो रहे 16वें ब्रिक्स सम्मेलन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कजान पहुंचे तो रूस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, जब वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले तो उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया। (Photos: PTI)
-
आज का दिन बेहद ही खास है क्योंकि करीब 5 साल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होने वाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये मुलाकात दोनों देशों के बीच जमी बर्फ को पिघला पाएगी या नहीं? खैर आइए डालते हैं 16वें ब्रिक्स सम्मेलन से आईं कुछ खास तस्वीरों पर एक नजर: (Photos: PTI)
-
इस दौरान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ शी जिनपिंग भी नजर आ रहे हैं। (Photos: PTI)
-
इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ बैठे हुए हैं और ये तीनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आएं। (Photos: PTI)
-
दुनिया के सबसे पावरफुल देशों में शामिल इन तीनों देशों के शीर्ष नेताओं की यह मुस्कुराहट कई बड़े देशों की चिंता बढ़ा रही है। (Photos: PTI)
-
ब्रिक्स सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ इस बार चार नए देश ईरान, मिस्र, इथोपिया और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हुए हैं। (Photos: AP) (16वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान शहर में हो रहा है। यह शहर रूस के साथ ही भारत के लिए भी बेहद खास है। आइए जानते हैं ये शहर क्या-क्या बनाता है? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ब्रिक्स सम्मेलन में पहुंचे से उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं की इस दोस्ती ने एक बार फिर से कई देशों की टेंशन बढ़ा दी है। (Photos: PTI)
-
वहीं, पूरी दुनिया की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात पर टिकी है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने को लेकर की गई अहम घोषणा के बाद ये दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। (Photos: PTI)
-
यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से कहा कि संघर्ष के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता है। उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के साथ अपने जुड़ाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत क्षेत्र में शांति लाने में योगदान देने के लिए तैयार है। (Photos: PTI)
-
ब्रिक्स सम्मेलन की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य नेताओं से भी मिलते नजर आएं। (Photos: PTI)
-
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान से मुलाकात की। इस वक्त ईरान और इजरायल के बीच विवाद लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सम्मेलन में भाग लेने का ईरान को कोई फायदा होता है या नहीं। (Photos: AP)
-
व्लादिमीर पुतिन इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत करते दिखें। (Photos: AP)
-
यह संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान हैं। ब्रिक्स सम्मेलन में पहली बार भाग ले रहे उन चार देशों में UAE भी शामिल है। (Photos: AP)
-
इस सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी पहुंचे थे। रात में डिनर से पहले स्वागत समारोह के दौरान पुतिन उनका वेलकम करते नजर आएं। (Photos: AP)
-
ये कजान में डिनर से पहले की तस्वीर है जिसमें प्रधानमंत्री के अलावा संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा नजर आ रहे हैं। (Photos: AP) (दुनिया की सबसे खतरनाक फोर्सेस में से एक भारत की नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो का भी नाम शामिल है। लेकिन NSG को ब्लैक कैट कमांडों क्यों कहते हैं? कैसे बनते हैं NSG कमांडो और सैलरी कितनी मिलती है? पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
