-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से छात्रों के साथ उनके परीक्षा के तनाव को दूर करने और सफलता के मंत्र देने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ (PPC 2025) में शामिल हुए। (PTI Photo)
-
इस बार का यह आयोजन बेहद खास रहा, क्योंकि यह ऐतिहासिक सुंदर नर्सरी में आयोजित किया गया, जो दिल्ली के हुमायूं के मकबरे के पास स्थित है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है। (PTI Photo)
-
सुंदर नर्सरी: ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर
सुंदर नर्सरी को पहले अज़ीम बाग या बाग-ए-अज़ीम के नाम से जाना जाता था। यह 16वीं शताब्दी का एक ऐतिहासिक उद्यान है, जिसे मुगल काल में स्थापित किया गया था। (Photo Source: Sunder Nursery – Delhi’s Heritage Park) -
90 एकड़ में फैले इस पार्क को भारत के सबसे बड़े हेरिटेज पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसे 900 एकड़ तक विस्तारित करने की योजना है। (Photo Source: Sunder Nursery – Delhi’s Heritage Park)
-
इस पार्क में 15 ऐतिहासिक स्मारक स्थित हैं, जिनमें से 6 स्मारक UNESCO द्वारा संरक्षित हैं। इनमें सुंदरवाला बुर्ज, सुंदरवाला महल और लक्कड़वाला बुर्ज प्रमुख हैं। (Photo Source: Sunder Nursery – Delhi’s Heritage Park)
-
2007 में यहां रेस्टोरेशन वर्क शुरू हुआ और 2018 में इसे आम जनता के लिए हेरिटेज पार्क के रूप में खोल दिया गया। (PTI Photo)
-
परीक्षा पे चर्चा 2025: छात्रों के लिए उपयोगी टिप्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से पहले छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव को कम करने के लिए कुछ खास बातें साझा कीं: (PTI Photo) -
स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं – पीएम मोदी ने छात्रों को बताया कि अच्छा स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी है। सही खान-पान और नियमित व्यायाम से दिमाग तेज होता है। (PTI Photo)
-
सकारात्मक सोच अपनाएं – उन्होंने छात्रों को यह भी समझाया कि आत्मविश्वास से भरा हुआ दृष्टिकोण सफलता दिलाने में मदद करता है। (PTI Photo)
-
फोकस बनाकर रखें – ध्यान केंद्रित रखने के लिए पीएम मोदी ने क्रिकेट और क्रिकेटर्स के उदाहरण दिए, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे क्रिकेट में एकाग्रता खेल को बदल सकती है। (PTI Photo)
-
अभिभावकों से अपील – पीएम मोदी ने माता-पिता से कहा कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करें। (PTI Photo)
-
लीडर बनने के गुण – उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि एक अच्छा लीडर बनने के लिए धैर्य, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का होना जरूरी है। (PTI Photo)
-
सुंदर नर्सरी का महत्व और भविष्य
सुंदर नर्सरी को दिल्ली का पहला बोटैनिकल गार्डन भी कहा जाता है, जहां 300 से अधिक प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते हैं। ब्रिटिश काल में इस नर्सरी की स्थापना प्रायोगिक पौधों को उगाने के लिए की गई थी। (Photo Source: Sunder Nursery – Delhi’s Heritage Park) -
यहां एक खूबसूरत झील भी मौजूद है, जो इस स्थान को और आकर्षक बनाती है। आने वाले समय में, यह स्थान भारत के सबसे बड़े और खूबसूरत पार्कों में शामिल होगा। (Photo Source: Sunder Nursery – Delhi’s Heritage Park)
-
सुंदर नर्सरी को दिल्ली का ‘सेंट्रल पार्क’ भी कहा जाता है, हालांकि, लेकिन इसे कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से भ्रमित नहीं करना चाहिए। यह स्थान न केवल ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर को संजोए हुए है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी कार्य कर रहा है। (Photo Source: Sunder Nursery – Delhi’s Heritage Park)
(यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रयागराज में जाम, सड़कों पर भूखे-प्यासे घंटों फंसे रहे लोग, संगम स्टेशन बंद)