-
गूगल हर साल के अंत में अलग-अलग देशों की रिपोर्ट जारी करता है कि यहां के लोगों ने सबसे अधिक क्या सर्च किया। इस साल 2024 को लेकर भी गूगल ने कई देशों की रिपोर्ट जारी की है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। (Photo: Pexels)
-
आज जानेंगे साल 2024 में पाकिस्तान के लोगों ने सबसे अधिक कौन सी 10 रेसिपी सर्च की। आइए डालते हैं एक नजर: Photo: Pexels)
-
पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है ऐसे में यहां ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं जो चिकन और मटन खूब खाते हैं। जब रेसिपी की बात होगी तो हर किसी को यही लगेगा कि पाकिस्तान के लोगों को सबसे अधिक मांस पसंद होगा। Photo: Pexels)
-
लेकिन ऐसा नहीं है। गूगल पर पाकिस्तान के लोगों ने सबसे अधिक साल 2024 में वेज फूड्स सर्च किए हैं। Photo: Pexels)
-
साल 2024 में सर्च इंजन गूगल पर सबसे ज्यादा पाकिस्तान के लोगों ने अगर कोई रेसिपी सर्च की है तो वो है ‘बनाना ब्रेड रेसिपी’ (Banana bread recipe)। Photo: Pexels) पाकिस्तानी अपने 4 साल के बच्चों को ये क्या सिखा रहे? 2024 में गूगल पर सबसे अधिक किया सर्च
-
2- पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च की गई 2024 में दूसरी रेसिपी ‘मालपुरा रेसिपी’ (Malpura recipe) है। Photo: Pexels)
-
3- तीसरी सर्च की गई पाकिस्तान में रेसिपी ‘गार्लिक ब्रेड’ (Garlic bread recipe) है। Photo: Pexels)
-
4- चॉकलेट चिप कुकी (Chocolate chip cookie recipe) Photo: Pexels)
-
5- पाकिस्तान में सबसे अधिक सर्च की जाने वाली रेसिपी की लिस्ट में तवा कलेजी (Tawa kaleji recipe) पांचवें स्थान पर है। Photo: Pexels)
-
6- पीच आइस्ड टी रेसिपी (Peach iced tea recipe) Photo: Pexels) क्या है Porn Star Martini? भारत में गूगल पर 2024 में सबसे ज्यादा किया गया सर्च
-
7- क्रीमी पास्ता रेसिपी (Creamy pasta recipe) Photo: Pexels)
-
8- पिज़्ज़ा रेसिपी (Pizza recipe) Photo: Pexels)
-
9- अंडा नूडल रेसिपी (Egg noodle recipe) Photo: Pexels)
-
10- हैश ब्राउन रेसिपी (Hash Brown recipe) Photo: Pexels) पाकिस्तान में इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये सवाल, दूसरा Question पढ़कर आ जाएगी हंसी