-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने आखिरी सांस जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर में ली जहां वो अपने परिवार संग रहते थे। (Photo: Reuters)
-
जिमी कार्टर अमेरिका के सबसे लंबे समय 100 साल तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति रहे। भारत से उनका खास कनेक्शन रहा है। वो तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्होंने भारत का दौरा किया था। (Photo: Reuters)
-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर 1978 में भारत आए थे जिसके बाद हरियाणा के एक छोटे से गांव कार्टरपुरी का नाम उनके सम्मान में रखा गया। कार्टर इमरजेंसी के दौर और 1977 में जनता पार्टी की जीत के बाद भारत आने वाले पहले अमेरिकी नेता थे। (Photo: Reuters)
-
इस गांव का नया नाम तो सबको पता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका पुराना नाम क्या था और ये दिल्ली से कितना दूर है। आइए जानते हैं। (Photo: Indian Express) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के नाम पर क्यों रखा गया हरियाणा के इस गांव का नाम? जानें इसके पीछे की कहानी
-
कार्टरपुरी हरियाणा के गुड़गांव जिले का एक गांव है जो दक्षिणी दिल्ली में बिजवासन से काफी पास है। इसके साथ ही ये गांव गुड़गांव रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किमी दूर है। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये गांव करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर है (Photo: Indian Express)
-
जनवरी 1978 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर अपने परिवार संग हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवी लाल के साथ इस गांव का दौरा किया था (Photo: Indian Express)
-
कार्टरपुरी का पुराना नाम दौलतपुर नसीराबाद था। इसी गांव में जिमी कार्टर की मां ने 1960 के दशक के अंत में पीस कोर के सदस्य के रूप में दौरा किया था। जिमी कार्टर जब इस गांव में आए थे तो उन्होंने पैसे के साथ ही एक टेलीविजन सेट भी दान किया था। (Photo: Reuters) Jimmy Carter Family Tree: जिमी कार्टर के कितने बच्चे हैं? काफी बड़ा है परिवार
