-
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से Odd-Even फॉर्मूला लागू करने का फैसला किया है। इस बार यह फॉर्मूला 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच लागू रहेगा। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने साथ ही फैसला किया है इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल पंप केवल 12 घंटे ही खुलेंगे। अभी तक पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले होते थे। इसके साथ ही हम आपको इस फॉर्मूले से जुड़ी अन्य अहम जानकारी भी बता रहे हैं। (Photo Source:AP)
-
ऑड-ईवन फॉर्मूले के दूसरे चरण में स्कूली बच्चों को निजी कार में स्कूल छोड़ने वाले अभिभावकों को सशर्त छूट दी गई है। यह छूट तभी मिलेगी अगर बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में कार में बैठा हो।
-
छूट की लिस्ट में राज्यों के मुख्यमंत्री के वाहन भी शामिल हैं, हालांकि, केजरीवाल ने खुद और अपनी केबिनेट को इस छूट से बाहर रखा है। बाकी वीआईपी को भी पहले की ही तरह छूट मिलती रहेगी। इन वीआईपी लोगों की सूची में में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यों के राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और लोकायुक्त शामिल हैं। (Photo Source-PTI)
-
इसके साथ ही महिला कार ड्राइवरों, सीएनजी से चलने वाले वाहनों को छूट दी गई है। केजरीवाल ने साथ ही अपील की है कि छूट पाने वाले भी इस फॉर्मूले का पालन करें।
-
इस बार दिल्ली में एमसीडी चुनाव की घोषणा को देखते हुए सरकार ने चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग के वाहनों को भी छूट दी है। (Photo Source: Indian Express)
-
दूसरे चरण को लागू करते वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर यह चरण सफल हो जाता है तो इस फॉर्मूले को हर महीने में 15 दिन लागू किए जाने पर विचार किया जा सकता है।
-
अगर किसी को इस फॉर्मूले से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव देना है तो उसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। 011-42400400, 41400400 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है।
-
फॉर्मूला सुबह आठ बजे से रात आठ बजे लागू रहेगा। रविवार को पूरे दिन की छूट दी गई है।
-
नियम का पालन नहीं करने वाले पर पिछली बार की तरह 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा।
-
केजरीवाल सरकार ने फॉर्मूले के दूसरे चरण के लिए अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार मेट्रो भी ज्यादा फेरे लगाएगी, आमतौर पर मेट्रो 2994 फेरे लगाती है, लेकिन इस बार 3248 फेरे रोजाना लगाएगी। पिछले चरण में 3192 फेरे लगाए थे। (Photo Source:Twitter)
-
इसके साथ ही सरकार ने सड़कों पर 6000 बसें और उतारने का फैसला किया है।
-
क्या है ऑड-ईवन फॉर्मूला-ऑड तारीख को ऑड नंबर की गाड़ियां सड़कों पर चलेंगी और ईवन तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर चलेंगी। गाड़ियों के नंबर के आखिर अंक से उनका ऑड-ईवन होना तय होगा।