-
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा और इंडिया का सबसे महंगा घर है। एंटीलिया में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। हर दिन एंटीलिया की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। लेकिन क्या आपको पता है अनिल अंबानी के घर की कीमत कितनी है। (Photo: Indian Express)
-
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत इस वक्त करीब 16,640 करोड़ रुपये है। लेकिन अनिल अंबानी जिस घर में रहते हैं वो भी कम महंगा नहीं है। (Photo: Indian Express)
-
अनिल अंबानी के पास मौजूदा समय में कुल संपत्ति करीब 30 मिलियन डॉलर के करीब है। (Photo: Indian Express)
-
अनिल अंबानी भी बेहद ही आलिशान घर में रहते हैं जो कई तरह की सुविधाओं से लैस है। अनिल अंबानी का घर 16,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें एक हेलीपैड, एक खुला स्विमिंग पूल, जिम, पार्किंग और अन्य प्रीमियम सुविधाएं हैं। (Photo: Tina Ambani/Insta) इंडिया के 10 सबसे ताकतवर शख्सियतें, मुकेश अंबानी और योगी आदित्यनाथ से ज्यादा पावरफुल हुए CJI चंद्रचूड़
-
अनिल अंबानी के घर के अंदर एक बड़ा सा मंदिर भी है साथ ही इसमें एक बड़ा हवन क्षेत्र भी है। (Photo: Tina Ambani/Insta)
-
इस घर में अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी, बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी के साथ रहते हैं। (Photo: Tina Ambani/Insta)
-
अनिल अंबानी का ये 17 मंजिला घर मुंबई के पाली हिल में हैं जिसकी कीमत मौजूदा समय में 5,000 करोड़ रुपये के करीब है। इस घर का नाम Abode है। (Photo: Tina Ambani/Insta) बेटे से बहू तक, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है मुकेश अंबानी की फैमिली
