-

नॉर्थ कोरिया ने रविवार को अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि वो न्यूयॉर्क में हाइड्रोजन बम मार कर अमेरिका को तबाह कर देगा। इस हमले के लिए उसने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल भी तैयार कर ली है। (source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
हालांकि जानकार नॉर्थ कोरिया के इतनी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने पर संदेह जता रहे हैं। (source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
कुछ महीने पहले उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल के दो वर्जन दिखाए थे। बताया जाता है कि इनमें से एक मिसाइल जापान और साउथ कोरिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका के वेस्ट कोस्ट तक अटैक कर सकती है। हालांकि, नॉर्थ कोरिया ने इसे अभी तक मिसाइल टेस्ट नहीं माना है।(source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
छह जनवरी 2016 को सुबह 10 बजे आए भूकंप के बाद नॉर्थ कोरिया ने दावा किया था कि यह उसके ऐतिहासिक हाइड्रोजन बम के सफल लांचिंग के कारण आया है। इस लांचिंग की शानदार सफलता के साथ ही नॉर्थ कोरिया एडवांस्ड न्यूक्लियर देशों की श्रेणी में आ गए हैं। (source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
बम के परीक्षण के एलान से थोड़ी ही देर पहले अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे ने एक 5.1 तीव्रता का भूकंप दक्षिण कोरिया से 49 किलोमीटर दूर दर्ज किया था। बताया जाता है कि इसी जगह पर हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था। दक्षिण कोरियार्इ प्रशासन का कहना है कि उसे संदेह है कि यह यह मानव निर्मित भूकंप था। source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
अमेरिका और साउथ कोरियाई सेना का ज्वाइंट एक्सरसाइज जब से शुरू हुई है तब से नॉर्थ कोरिया रोजाना चेतावनी और बयान जारी कर रहा है। source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से बताया, ''हमें अपने परमाणु हथियारों को किसी भी वक्त इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहना होगा।' -source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
साउथ कोरिया और अमेरिकी नेवी के सैनिक 12 मार्च को पोहांग में साझा सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेते हुए। (source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
सयुक्त सैन्य अभ्यास में एक स्नाइपर निशाना लगाता हुआ। (source- REUTERS/Kim Hong-Ji)
-
नेवी द्वारा समुद्र में किए धमाकों के बाद का दृश्य।source- REUTERS/Kim Hong-Ji)