बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी मंत्रियों ने नए साल पर अपनी संपत्ति और देनदारियों के बारे में घोषणा की है। सबसे पहले सीएम की ही बात करते हैं। नीतीश कुमार के पास 58.97 लाख रुपए की प्रॉपर्टी और 11.32 रुपए की कीमत वाली फोर्ड ईको कार है। इसके अलावा उनके पास 40,566 रुपए नकद हैं। वहीं, नीतीश के बेटे निशांत के पास 94,08,322 रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें सोने के गहने, पोस्ट ऑफिस में बचत और जमा बॉन्ड शामिल हैं। आगे पढ़ें, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के पास बीएमडब्ल्यू, तेजस्वी के पास लाखों लाखों कैश अब बात करते हैं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे- तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की। सीएम नीतीश की तुलना में ये दोनों ज्यादा अमीर हैं। तेज प्रताप के पास बीएमडब्ल्यू कार है, जिसकी कीमत 29,43,097 रुपए और एक मोटरसाइकिल भी है, जिसकी कीमत 15,46,000 रुपए है। इसके अलावा 4,56,046 रुपए उनके बैंक खाते में जमा हैं। शेयर बाजार में उन्होंने कुल 25,10,000 रुपये का निवेश कर रखा है, जबकि उनके पास 79,27,500 रुपये की अचल संपत्ति है। आगे पढ़ें, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आईपीएल से कमाए लाखों बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास कुल 22,55,722 रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 91,52,500 रुपए की अचल संपत्ति है। तेजस्वी का दावा है कि उन्होंने यह पैसा आईपीएल टूर्नामेंट खेलने के दौरान कमाए थे। आगे पढ़ें, लालू के बेटों से भी ज्यादा अमीर हैं जल संसाधन मंत्री मंत्रियों में सबसे अमीर हैं जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह जिनके पास 37,71,446 रुपए की चल संपत्ति, जबकि 4,01,25,600 रुपए की अचल संपत्ति है। मंत्री के बैंक खाते में एक करोड़ नौ लाख रुपये जमा हैं। जल संसाधन मंत्री ने होटल व्यवसाय में भी 2.5 लाख रुपये का निवेश किया है। सूबे के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के पास नकद तो महज 31,252 रुपये ही हैं, लेकिन उनके बैंक एकाउंट में 6.88 लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के नाम विभिन्न बैंकों में 13.87 लाख रुपये जमा हैं। आगे पढ़ें, कांग्रेस के कोटे से मंत्री बनाए गए अशोक चौधरी की संपत्ति -
कांग्रेस कोटे से शिक्षा मंत्री बनाए गए डॉ. अशोक चौधरी के पास 1.80 लाख रुपये, तो पत्नी के पास 1.95 लाख रुपये नकद हैं। मंत्री, उनकी पत्नी और पुत्रियों के नाम बैंक में 21 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा हैं। मंत्री चौधरी, उनकी पत्नी और बेटियों के पास 29.54 लाख रुपये मूल्य के 1130 ग्राम सोने के जेवरात हैं।
-
सबसे गरीब मंत्री हैं अनीता देवी जिनके पास 8,47,800 की चल संपत्ति है। वह नीतीश कैबिनेट में पर्यटन मंत्री हैं।