-
नेपाल में Gen-Z आंदोलन ने वहां की सियासी जमीन को हिला दिया है। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, गृहमंत्री रमेश लेख, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। (Photo: AP)
-
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर आगजनी कर दिया है। मंत्रियों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। वहां के सत्ताधारी देश छोड़ने की तैयारी में हैं। (Photo: AP)
-
नेपाल में इस वक्त हर तरफ अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल बना हुआ है। इस बीच बालेने शाम का नाम काफी चर्चा में है, जो इस आंदोलन का मुख्य चेहरा है। बालेन शाह जेन-जी प्रदर्शनकारियों के मुख्य नेता हैं। (Photo: PTI)
-
बालेन शाह को बालेंद्र शाह भी कहते हैं जो काठमांडू के मेयर हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बालेन शाह की जीवन शैली, रहन-सहन, स्टाइल सबकुछ वहां के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल की तरह बताया जाता है। (Photo: @Balen/FB)
-
एजुकेशन
बालेन शाह का जन्म 1990 में काठमांडू के नरदेवी में एक मैथिल मूल के मधेसी परिवार में हुआ था। उन्होंने हिमालयन व्हाइटहाउस इंटरनेशनल कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक के विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VTU) से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में MTech किया है। (Photo: @Balen/FB) -
बचपन से था सिंगिंग और कविता का शौक
बालेन शाह की बचपन से ही संगीत और कविता में रुचि थी। उन्होंने साल 2012 में अपना पहला सिंगल ‘सड़क बालक’ रिलीज किया जिसे उन्होंने नौवीं कक्षा में लिखा था। 2013 में यूट्यूब की बैटल रैप सीरीज़ ‘Raw Barz’ में दिखाई देने के बाद वे नेफॉप (NepHop) के प्रशंसकों के बीच खूब मशहूर हुए। (Photo: @Balen/FB) -
बालेन शाह ने अपने करियर की शुरुआत एक सिविल इंजीनियर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और काठमांडू के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। (Photo: @Balen/FB)
-
पत्नी
बालने शाह की पत्नी का नाम सबीना काफ्ले है जो एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं। शाह अपनी फैमिली के साथ नेपाल के गैरीगांव, टिंकुने में रहते हैं। (Photo: @Balen/FB) नेपाल में Gen-Z के गुस्से ने उड़ाई सरकार की नींद, सोशल मीडिया बैन से संसद से सड़क तक मचा बवाल, तस्वीरों में दिखा हिंसक प्रदर्शन
