-
नाग पंचमी का त्योहार सनातन धर्म में बेहद ही खास महत्व रखता है। नाग पंचमी का त्योहार इस बार 29 जुलाई को है। (Photo: Indian Express) किसी ने किया हो टोटका या लगी हो नजर, हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं को जरूर करना चाहिए ये 5 विशेष उपाय
-
धार्मिक मान्यताएं के अनुसार इस दिन नाग देवता के साथ ही भगवान शिव की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन कुछ चीजों के चढ़ाने से कालशर्प दोष से मुक्ति मिलती है। (Photo: Indian Express)
-
आइए जानते हैं नाग पंचमी के दिन किन-किन चीजों को चढ़ाने की मान्यता है। (Photo: Indian Express)
-
कच्चा दूध
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों के कुंडली में कालसर्प दोष है उन्हें नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। ब्रह्म मुहूर्त में शिवलिंग पर अर्पित किया गया कच्चा दूध बेहद फलदायी माना जाता है। (Photo: Indian Express) अगर बिल्ली रास्ता काट दे या कोई टोटका कर दे तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया एकदम सरल उपाय -
शहद
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर शहद अर्पित करने की भी मान्यता है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से पारिवारिक कलह दूर होती है और साथ ही करियर में सफलता मिलती है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। (Photo: Indian Express) -
बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं और उपासक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। (Photo: Indian Express) -
धतूरा
भगवान शिव धतूरा भी अति प्रिय है। मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन धतूरा चढ़ाने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं और साधक की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। (Photo: Indian Express) क्यों पहनते हैं रुद्राक्ष? धारण करने के नियम, कब उतार देना चाहिए -
अक्षत-चंदन
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर अक्षत और चंदन चढ़ाने से पापों का नाश होता है और साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। (Photo: Indian Express) -
काला तिल
किसी के कुंडली में कालसर्प दोष है तो नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर पानी में काला तिल मिलाकर अभिषेक करने से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और उपासक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। (Photo: Indian Express) स्वाहा क्यों बोला जाता है? क्या इसके बिना अधूरी होती है पूजा, जानें क्या है महत्व
