-
गतिमान एक्सप्रेस के रूप में देश को सबसे तेज ट्रेन देने के बाद अब रेलवे मुंबईवासियों को सहूलियत देगा। इसके तहत मुंबई में जल्द ही एसी वाली लोकल ट्रेन चलेगी। इसके लिए चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी से एसी ट्रेन के डिब्बे मुंबई पहुंच गए हैं। एक सप्ताह के भीतर इसे प्रायोगिक आधार पर चलाना शुरू कर दिया जाएगा। (Photo: Central railway)
-
इस ट्रेन पर 54 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें जनरल या फर्स्ट क्लास डिब्बे नहीं होंगे। इसमें 12 में से दो डिब्बे महिलाओं के लिए आरक्षित किए जा सकते हैं। (Photo: ANI Video grab)
-
शुरुआत ट्रायल के दौरान ट्रेन की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रखी जाएगी। ट्रायल के बाद इस ट्रेन को अधिकतक 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर चलाया जा सकेगा। इसका रंग सिल्वर-ब्ल्यू है। (Photo: ANI Video grab)
-
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह एसी लोकल ट्रेन मुंबई पहुंच गई। इसे कुर्ला कार शेड पर खड़ा किया गया है जहां पर तकनीकी कर्मचारी इसकी पहले चरण की मरम्मत और जांच करेंगे (Photo: ANI Video grab)
-
उन्होंने बताया कि संभव है कि एक सप्ताह के भीतर इसे प्रायोगिक आधार पर चलाना शुरू कर देंगे। इसे पूरी तरह से चलाने में और 3-4 सप्ताह का समय लगेगा। (Photo: ANI Video grab)
-
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एस के सूद ने बताया कि सीआर के ट्रांस-हार्बर खंड पर इसे प्रायोगिक आधार पर चलाया जाएगा। हालांकि इसे प्रायोगिक आधार पर कब तक चलाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई। (Photo: ANI Video grab)
-
सूद ने बताया, हम यह नहीं बता सकते हैं कि इसे कब तक प्रायोगिक आधार पर चलाया जाएगा। जब हम सफलतापूर्वक प्रायोगिक आधार पर इसे चला लेंगे व्यवसायिक परिचालन लाइन के बारे में तभी कुछ कहा जा सकता है। (Photo: ANI Video grab)
-
2012-13 के रेल बजट में मुंबई के लिए एसी लोकल ट्रेन का एलान हुआ था। (Photo: Central railway)