-
Mulayam Singh Yadav Akhilesh Yadav Family: यूपी में मुलायम सिंह यादव के परिवार पर अकसर इस बात को लेकर निशाना साधा जाता रहा है कि समाजवाद की बात करने वाले अखिलेश यादव के पिता राजनीति में परिवारवाद करते हैं। मुलायम का परिवार यूपी ही नहीं देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है। हालांकि डिंपल यादव (Dimple Yadav) के ससुराल के सिवा यूपी में और भी कई ऐसे परिवार हैं जिसके कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं या रहे हैं। आइए डालते हैं यूपी के बड़े राजनीतिक परिवारों पर एक नजर:
-
मुलायम सिंह यादव के परिवार से करीब २० लोग सक्रिय राजनीति में हैं।कुछ आने तो तैयार भी हैं। इस परिवार से दो लोग यूपी के सीएम रहे तो करीब आधा दर्जन सदस्य लोकसभा सांसद रहे। शिवपाल यादव कई मर्तबा यूपी में मंत्री भी रह चुके हैं।
-
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो सक्रिय राजनीति में हैं। उनसे पहले उनके पिता अजीत सिंह कई बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे। जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह यूपी के सीएम के साथ ही देश के प्रधानमंत्री भी बने थे।
-
यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत कल्याण सिंह की तीसरी पीढ़ी भी राजनीति में है। कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा से सांसद हैं। राजवीर की पत्नी प्रेमलता वर्मा भी विधायक रह चुकी हैं। कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह अलीगढ़ के अतरौली से विधायक और योगी सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री हैं।
-
हरिशंकर तिवारी का नाम पूर्वांचल के बड़े नेताओं में शुमार है। वह गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा से कई बार विधायक चुने गये। कई सरकारों में मंत्री भी रहे। उनके बड़े बेटे कुशल तिवारी संतकबीर नगर से सांसद रह चुके हैं। छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी बसपा से विधायक है। हरिशंकर तिवारी के भांजे गणेशशंकर पांडेय कई बार एमएलसी रहे। वह विधानपरिषद के सभापति भी रह चुके हैं।
-
कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके जितिन प्रसाद भी राजनीति में वंशवादा का उदाहरण हैं। उन्हें राजनीति परिवार से विरासत में मिली है। उनके पिता जितेंद्र प्रसाद दिग्गज कांग्रेसी औऱ केंद्रीय मंत्री हुआ करते थे। जितेंद्र प्रसाद के भाई कुंवर जयेंद्र प्रसाद भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं।
-
आजम खान का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है। आम खान विधानसभा से लोकसभा और राज्यसभा तक के सदस्य रहे हैं। उनका बेटा अबदुल्ला स्वार से विधायक है। आजम खान की बेगम तजीन फातिमा राज्यसभा सांसद हैं।
