-
Mukesh Ambani Anil Ambani Reliance: मुकेश अंबानी देश के सबसे धनी व्यक्ति हैं। सिर्फ भारत ही नहीं पूरे एशिया में उनसे धनवान कोई नहीं है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने बिजनेस सेंस के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी अकसर चर्चा में रहते हैं। ये तो हर कोई जानता होगा कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ दुनिया के दूसरे सबसे आलीशान रेजिडेंशियल बिल्डिंग एंटीलिया (Antillia) में रहता है। आइए जानते हैं एंटीलिया से पहले कहां रहता था अंबानी परिवार:
-
मुकेश अंबानी पत्नी नीता और बच्चों के साथ साल 2011 में एंटीलिया में शिफ्ट हुए थे।
-
27 मंजिला एंटीलिया में ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस के बाद दूसरा सबसे आलीशान रेजिडेंशियल भवन है। इस घर में सुख सुविधा के सारे साधन मौजूद हैं।
-
इस घर में शिफ्ट होने से पहले मुकेश अंबानी अपने भाई अनिल अंबानी और उनकी फैमिली के साथ एक ही छत के नीचे रहते थे। दोनों भाइयों ने मिलकर पूरी सी-वाइंड बिल्डिंग खरीदी थी, जो मुंबई शहर की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है।
-
17 मंजिला इमारत शहर के दक्षिणी सिरे पर कफ परेड क्षेत्र में स्थित है। इस बिल्डिंग में हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक की व्यवस्था है।
-
इस बात की जानकारी नहीं है कि, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी कितने समय तक साथ में इस सी-वाइंड बिल्डिंग में रहे थे। ये वही घर है, जो दोनों भाइयों के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है।
-
इसी घर में दोनों भाई अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक संयुक्त परिवार की तरह रहते थे। जब मुकेश और अनिल अंबानी में संपत्ति का बंटवारा हुआ तब यह बिल्डिंग अनिल अंबानी के हिस्से आई।
-
कोकिलाबेन अनिल, उनकी पत्नी टीना अंबानी और उनके बच्चों जय अनमोल व जय अंशुल के साथ इसी पुराने घर में रहती हैं।
-
Photos: Social Media
