-
'मिर्जापुर-2' एक्ट्रेस हर्षिता गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर हर्षिता अपने फैन्स को अपनी लाइफ के बारे में जानकारी देती रहती हैं। हर्षिता की शूटिंग सेट से लेकर फैमिली तक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। हर्षिता ने अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में डिम्पी पंडित का रोल अदा किया था। इस सीरीज के बाद ही हर्षिता की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था। 'पंच बीट' शो के अलावा 'मिर्जापुर-2' की शूटिंग में बिजी हर्षिता की कुछ तस्वीरें फैन्स का दिल जीत रही हैं। हर्षिता ने इंस्टा हैंडल से ट्रेडिशनल लुक से लेकर मॉर्डन लुक तक की तस्वीरों को शेयर किया है। हर्षिता की इन तस्वीरों पर फैन्स कमेंट कर उनके लुक और अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। हर्षिता को इंस्टाग्राम पर तीन लाख से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। (फोटो सोर्स- @Harshita Gaur Instagram)
-
रेड आउटफिट में नजर आ रहीं हर्षिता के लुक और अंदाज की तारीफ फैन्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनका बेसलेट भी काफी कूल है। (फोटो सोर्स- @Harshita Gaur Instagram)
-
डार्क लिपस्टिक और वनपीस ड्रेस में मिर्जापुर एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है। (फोटो सोर्स- @Harshita Gaur Instagram)
-
हर्षिता जींस और टॉप में हरियाली वाले बैकग्राउंड में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @Harshita Gaur Instagram)
-
एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि ग्लैमर के साथ सिंपलिसिटी का भी तड़का है। न्यूड मेकअप में हर्षिता की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है। (फोटो सोर्स- @Harshita Gaur Instagram)
-
ट्रेडिशनल लुक से दर्शकों का दिल लूटने वालीं हर्षिता का बोल्ड अंदाज भी फैन्स का दिल चुरा रहा है। (फोटो सोर्स- @Harshita Gaur Instagram)
