-
उत्तर प्रदेश अब तक 21 बार मुख्यमंत्री बदल चुका है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्य के 21वें सीएम हैं। पिछले 30 सालों में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कल्याण सिंह (Kalyan Singh) समेत 7 लोग राज्य के मुख्यमंत्री बने। इनमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और मायावती (Mayawati) का नाम भी शामिल है। पिछले चार मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग की साइट पर उपलब्ध है। आइए जानें यूपी का सीएम रहने के दौरान कितने धनवान थे ये राजनेता:
-
योगा आदित्यनाथ साल 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री बने। तब चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामें में बीजेपी के योगी ने बताया था कि उनके पास करीब 96 लाख रुपए की संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: पिछले 30 सालों में ये 7 नेता बने यूपी के सीएम, कार सिर्फ योगी आदित्यनाथ के नाम)
-
योगी आदित्यनाथ से पहले अखिलेश यादव राज्य के सीएम थे। अखिलेश यादव ने 2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालीं।(यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
अखिलेश यादव ने 2012 में चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास करीब 8 करोड़ 85 लाख रुपए की संपत्ति है।
-
मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं। सबसे पहले वह साल 1995 में यूपी सीएम बनीं। फिर 1997,2002 और 2007 में भी मायावती सीएम की कुर्सी पर बैठीं।
-
आखिरी बार वह 2007 से 2012 तक राज्य की मुख्यमंत्री रहीं। तब चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में बसपा चीफ ने अपनी संपत्ति 87.25 करोड़ रुपए घोषित की थी। (यह भी पढ़ें: मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA)
-
मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम बने। सबसे पहले वह 1989 में सीएम बने। उसके बाद 1993 और 2003 में भी वह राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए।(यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
मुलायम सिंह यादव आखिरी बार 2003 से 2007 तक सूबे के सीएम रहे। तब 2004 में मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति करीब सवा करोड़ रुपए बताई थी।(यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मायावती और मुलायम तक, यूपी के इन 8 नेताओं के नाम नहीं कोई अपनी कार )
-
पिछले 30 सालों में राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह और राम प्रकाश गुप्ता भी यूपी के सीएम रहे। हालांकि जब वह सीएम बने थे तब उनकी संपत्ति कितनी थी इसका ब्यौरा चुनाव आयोग के पास नहीं है।(यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
