-
Raja Bhaiya: राजा भैया यूपी की राजनीति के चर्चित चेहरे हैं। वह अपनी दबंग छवि के लिए जाने जाते हैं। प्रतापगढ़ में भदरी रियासत के राजकुमार राजा भैया की यूं तो राजनीतिक महकमे में अच्छी पैठ है लेकिन मायावती (Mayawati) एक ऐसी नेता रहीं जिनसे हमेशा ही उनका 36 का ही आंकड़ा रहा। 2002 में मायावती ने राजा भैया पर पोटा लगा उन्हें जेल में ठूंस दिया था। जिस जेल में राजा भैया बंद थे वहां जाने से भी कतराते थे पुलिसवाले।
-
मायावती ने 2002 में सीएम रहते एक बीजेपी विधायक की शिकायत पर राजा भैया और उनके पिता पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करवा दिया था। राजा भैया को तो पोटा जैसे सख्त अधिनियम के तहत जेल भेजा गया था।
-
करीब 10 महीनों तक राजा भैया प्रदेश की 7 अलग-अलग जेलों में रहे। काफी समय तक उन्हें कुख्यात बांदा जेल में भी रखा गया था। इस जेल में ददुआ और ठोकिया गिरोह के खतरनाक अपराधी बंद थे। कहा जाता है कि वो लोग जेल के अंदर से ही अपना धंधा चलाते थे। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे बाहुबली भी इसी जेल में हैं।
-
पुलिस वाले बांदा जेल में ट्रांसफर के नाम पर घबरा जाते थे। शायद ही कोई हो जो चाहता था कि उसका तबादला वहां हो। आलम ये था कि 2013 में वहां 1,098 कैदियों को रखा जा सकता था। इनके लिए वैसे तो 110 पुलिसकर्मियों की जरूरत थे, लेकिन वहां सिर्फ 34 पुलिसकर्मी ही तैनात थे।
-
2007 से 2012 में मायावती के सीएम रहते हुए एक दर्जन से ज्यादा ऑफिसर्स का ट्रांसफर बांदा जेल हुआ, लेकिन उनमें से कोई भी ड्यूटी जॉइन करने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
-
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 2003 में जब राजा भैया बांदा जेल से छूटे तब से अगले करीब 10 सालों तक वहां एक जेलर, 3 डेप्युटी जेलर और 60 से ज्यादा वॉर्डन्स की पोस्ट्स खाली पड़ी रही।
-
2012 में जब अखिलेश यादव यूपी के सीएम बने तब उन्होंने राजा भैया को जेल मंत्री बना दिया। जेल मंत्री रहते हुए राजा भैया बांदा जेल के दौरे पर भी गए। लेकिन वह भी वहां का स्टाफ नहीं बढ़ा पाए।
-
Photos: PTI and Social Media
