-
Michael Dell- Dell
1984 में माइकल डेल ने 19 साल की उम्र में $1000 के साथ डेल टेक्नोलॉजीज की स्थापना की थी। -
Mark Zuckerberg- Facebook
2004 में मार्क जुकरबर्ग जब 19 साल के थे तब उन्होंने अपने तीन दोस्तों डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, क्रिस ह्यूज़ और एडुआर्डो सेवेरिन के साथ फेसबुक की शुरुआत की थी। -
Bill Gates- Microsoft
1975 में बिल गेट ने 19 साल की उम्र में न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में अपने 22 साल के दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। -
Steve Jobs- Apple
1976 में स्टीव जॉब्स ने 21 साल की उम्र में स्टीव वोज़नियाक के साथ मिलकर एप्पल की स्थापना की थी। -
Walt Disney- Disney
1923 में वॉल्ट डिज्नी ने 22 साल की उम्र में अपने भाई रॉय डिज्नी के साथ मिलकर डिजनी की स्थापना डिज्नी ब्रदर्स कार्टून स्टूडियो के रूप में की थी -
Whitney Wolfe- Bumble
2014 में व्हिटनी वोल्फ ने 25 साल की उम्र में ऑनलाइन डेटिंग ऐप कंपनी बम्बल की सह-स्थापना की थी। -
Larry Page and Sergey Brin – Google
1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 25 साल की उम्र में साथ मिलकर गूगल की स्थापना की थी।
(Photos Source: REUTERS)
(यह भी पढ़ें: इस देश में 40 लाख कुत्ते मारने का बिल किया गया पास, जानिए क्यों लिया गया ऐसा अजीब फैसला)
