-
Shobhita Dhulipala Networth: अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज मेड इन हेवन (Made In Heaven) का दूसरा सीजन दर्शकों के बीच आ चुका है। सीरीज की काफी तारीफ हो रही है। पहले सीजन की ही तरह मेड इन हेवन 2 (Made In Heaven 2) में भी शोभिता तारा नाम के मुख्य किरदार में हैं। (Source: Shobhita Dhulipala Instagram)
-
शोभिता धूलिपाला के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। पहले सीजन में भी शोभिता वे लाइमलाइट लूट ली थी।
-
शोभिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 से की थी।
-
आगे चलकर शोभिता ने कालाकांडी और पोन्नियन सेल्वन जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी।
-
शोभिता ने फिल्मों के साथ ही ओटीटी पर भी अपने हुनर से हर किसी को प्रभावित किया है।
-
आंध्र प्रदेश के एक बेहद सामान्य मिडिल क्लास परिवार में जन्मीं शोभिता आज करोड़ों के संपत्ति की मालकिन हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता की नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ रुपये तक की है। बताया जाता है वह एक फिल्म का 70 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
-
फिल्मों के अलावा शोभिता मॉडलिंग और ब्रांड एडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं।
